back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 26, 2025

Lucknow News: 7वें चरण में Modi के साथ गठबंधन सहयोगियों की भी ‘ परीक्षा ‘

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

आम चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू होने वाला है। क्योंकि लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम सातवें चरण की ओर बढ़ गया है। पहली जून को सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों के लिए मतदान होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी और सीएम योगी के गृहक्षेत्र गोरखपुर समेत वो सीटें शामिल हैं जिन पर एनडीए के सहयोगियों का प्रभाव हैं.

- Advertisement -

 

- Advertisement -

ऐसे में इस चरण उनकी सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी कि वे इस क्षेत्र में कितना असर दिखा पाते हैं।पहली को सातवां चरण पूरा होने के बाद सबकी नजर चार जून के नतीजों पर रहेगी,लेकिन इससे पहले पूर्वांचल में सातवंे दौर मेें बीजपी के साथ-साथ उसके गठबंधन सहयोगियों की भी सियासी हनक-धमक की परीक्षा होगी। पूर्वांचल की ये सीटें पिछड़ी जातियों के समीकरणों से बंटी हुई है।

- Advertisement -

Lucknow News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस बार भी मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ रही है लेकिन,

यहां के जातीय समीकरण को साधने के लिए बीजेपी का अपना दल एस, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी से गठबंधन हैं. सातवें चरण में बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी अपना दल सोनेलाल की ताकत का खासकर आकलन होना है। अपना दल सोनेलाल का 2014 से बीजेपी के साथ गठबंधन हैं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस बार भी मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ रही है. लेकिन, इस बार उनकी लड़ाई थोड़ी मुश्किल दिखाई दे रही है.

Lucknow News: “… अब राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता”

सपा ने यहां भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद को टिकट दिया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन पल्लवी पटेल ने भी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर अपना दल कमेरावादी का प्रत्याशी उतार दिया है। उधर कुंडा से विधायक राजा भैया की भी अनुप्रिया पटेल से नाराजगी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह अनुप्रिया का वो बयान बना जिसमें उन्होंने कहा था कि अब राजा रानी के पेट से पैदा नहीं होता.

 

राजा भैया के समर्थक भी इस सीट पर सपा के साथ दिख रहे हैं. मिर्जापुर के अलावा रॉबर्ट्सगंज सीट भी अपना दल एस के खाते में हैं. जहां से रिंकी कोल मैदान में है। सपा ने इस सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उतारकर चुनौतियां बढ़ा दी है। सातवें चरण में योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की परीक्षा हैं।

Lucknow News:  उपचुनाव में हार के बावजूद यूपी सरकार में मंत्री पद दिया गया

जहां घोसी सीट से उनके बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर राजभर के साथ सपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को भी अपना दम दिखाना होगा. जिन्हें उपचुनाव में हार के बावजूद यूपी सरकार में मंत्री पद दिया गया है। सपा की ओर से राजीव राय मैदान में है।

 

बसपा ने बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया है। पिछली बार 2019 में यहां बसपा के अतुल प्रधान ने जीत दर्ज की थी. बात संतकबीर नगर सीट मंेंवोटिंग की कि जाये तो इस सीट पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद चुनाव मैदान में हैं.

 

वो बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर निषाद समाज के मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद हैं?। ऐसे में संजय निषाद पर निषाद वोटों को एकजुट कर एनडीए के पक्ष में वोट कराने की जिम्मेदारी होगी. यहां सपा ने भी पप्पू निषाद को टिकट दिया है.

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Hrithik Roshan और सबा आजाद ने लहंगे और सूट में बरपाया कहर, तस्वीरें हुईं वायरल!

Hrithik Roshan News: बॉलीवुड के सबसे डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा...

Hrithik Roshan और सबा आजाद की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई धूम, देखिए उनका वायरल अंदाज

Hrithik Roshan News: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों प्यार की हवाएं तेज हैं।...

गरेना Free Fire Max रिडीम कोड्स: 26 दिसंबर, 2025 को पाएं मुफ्त डायमंड्स और रिवॉर्ड्स

Free Fire Max Redeem Codes: मोबाइल गेमिंग की दुनिया में रोमांच और पुरस्कारों का...

SIM Lock: साइबर फ्रॉड से बचने का अचूक उपाय, ऐसे करें अपनी सिम को सुरक्षित

SIM Lock: आज के डिजिटल युग में जहां हर छोटी-बड़ी चीज ऑनलाइन हो रही...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें