Madhubani News| Watch Video| Madhubani News| Watch Video| बच्चा पहुंच गया दरवाजे पर, सिरफिरे ने बहू को कुदाल से कर डाला दो खंड,…पति Saudi Arab, पत्नी की हत्या, देखें VIDEO। मधुबनी में भतीजे के बच्चे के दरवाजे पर चढ़ जाने से आक्रोशित सिरफिरे व्यक्ति ने भाई की बहू की कुदाल से काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद (Daughter-in-law murdered by cutting her with a hoe in Madhubani) आरोपी फरार हो गया। वारदात, जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत नरार गांव की है। देखें VIDEO।
Madhubani News| Watch Video| हाथ में कुदाल लिए मुक्ति नारायण यादव ने रिंकू देवी पर प्रहार कर उसे काट डाला
जानकारी के अनुसार, मृतका रिंकू देवी के पिता राम खेलावन यादव ने बताया कि बीते शनिवार देर शाम उसकी पुत्री का बच्चा उसके ससुर के भाई मुक्ति नारायण यादव के दरवाजे पर चला गया। इससे खफा हो मुक्ति नारायण यादव ने बच्चे से पहले गाली गलौज की। इस पर रिंकू देवी के टोकने पर हाथ में कुदाल लिए मुक्ति नारायण यादव ने रिंकू देवी पर प्रहार कर उसे काट डाला। उसकी हत्या कर फरार हो गया।
Madhubani News| Watch Video| रिंकू के पति धर्मेंद्र कुमार यादव सऊदी अरब में
रिंकू के पति धर्मेंद्र कुमार यादव सऊदी अरब में मजदूरी करते हैं। रिंकू देवी के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। इनमे दो पुत्री और एक पुत्र हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज कर हत्यारे की गिरफ्तारी केलिए छापेमारी कर रही है।
Madhubani News| Watch Video| तीन मासूम बच्चे को कौन समझाए,मां इस दुनियां में नहीं है।
इस हत्या ने रिश्ते का खून कर दिया है। चहुंओर इस हत्या कांड की निंदा हो रही है । रिंकू देवी के तीन मासूम बच्चे को कौन समझाए कि उनके सर से मां की ममता और गोद दोनों छीन गयी है। अब उसकी मां इस दुनियां में नहीं है।