back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 23, 2025

Darbhanga में लहेरियासराय पुलिस की वाह! Chain Snatching Gang का पर्दाफाश, Kamtaul का चेन लुटेरा, Simri Jewelers संचालक, व्हाइटनर, गांजा, चोरी की बाइक, चाकू, कैश के साथ गिरफ्तार

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स—Darbhanga में लहेरियासराय पुलिस की वाह! Chain Snatching Gang का पर्दाफाश, Kamtaul का चेन लुटेरा, Simri Jewelers संचालक, व्हाइटनर, गांजा, चोरी की बाइक, चाकू, कैश के साथ गिरफ्तार

- Advertisement - Advertisement

लहेरियासराय पुलिस और कप्तान दीपक कुमार की बड़ी कामयाबी

लहेरियासराय थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चेन छिनतई (Chain Snatching) की घटनाओं के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक छिनतई गिरोह के सदस्य और एक ज्वेलर्स प्रोपराइटर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान चोरी के कई सामान भी बरामद किए गए। ज्वेलर्स दुकान से बरामद हुए चार टूटा सोने की चेन। वहीं, मधु वर्मा ने बताया कि उनका चेन 02 भर का था, जिसे एक लाख पचास हजार रुपए में खरीदी थी।

- Advertisement - Advertisement

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया… बीआईपी सड़क पर महिला से चेन छिनतई, सीसीटीवी से उचक्के की पहचान

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल 2025 को बीआईपी सड़क पर एक निजी स्कूल की शिक्षिका मधु वर्मा (पति मनोज कुमार, निवासी बंगाली टोला) ऑटो का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार उचक्का आया और उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Jale Nagar Parishad News: जाले नगर परिषद की बैठक में खुली अव्यवस्था की पोल, पार्षदों ने उठाये गंभीर सवाल

लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार का त्वरित एक्शन

घटना की सूचना तत्काल लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें उचक्के की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दी। जब अन्य छिनतई घटनाओं की भी सीसीटीवी फुटेज का मिलान किया गया, तो उन्हीं तस्वीरों से आरोपी की पहचान की पुष्टि हुई।

कमतौल टेकटारी गांव के जलालुद्दीन था मास्टमाइंड

सदर एसडीपीओ ने बताया कि कई पुलिसकर्मी उसकी गिरफ्तारी के लिए लगे हुए थे। शनिवार की सुबह उसे पोलो मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए उच्चके की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटारी गांव के रहने वाले अमीन अंसारी के पुत्र जलालुद्दीन के रूप में हुई है।

सिमरी बाजार के रूप श्री ज्वेलर्स के सुजीत ठाकुर भी गिरोह में

उसकी निशान देही पर सिमरी बाजार के रूप श्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर बिंदेश्वर ठाकुर के पुत्र सुजीत ठाकुर जो सिमरी थाना क्षेत्र के मनीहास गांव के रहने वाले हैं छापामारी की गई। छापामारी के दौरान उनके दुकान से चार टूटा हुआ सोने का चेन बरामद हुआ।

श्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुजीत ने भी जलालुद्दीन को पहचान

लहेरियासराय पुलिस ने रूप श्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुजीत ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रोपराइटर ने भी सोने का चेन बेचने वाले उचक्के की भी पहचान की है। जलालुद्दीन अंसारी पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसके पास से 17 पीस व्हाइटनर, 20 ग्राम गांजा, 9500 रुपया नकद, चाकू सहित चोरी का ग्लैमर बाइक की बरामद किया गया है। इस पर लहेरियासराय थाना नगर थाना सहित अन्य स्थानों में कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: नए साल पर बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने कस ली है कमर, बनाया ये सॉलिड प्लान

पोलो मैदान से हुई गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी

  • शनिवार सुबह पोलो मैदान में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।

  • पूछताछ के दौरान उसने हाल ही में हुई चेन छिनतई की सभी घटनाओं को स्वीकार कर लिया।

  • गिरफ्तार आरोपी की पहचान टेकटारी गांव, कमतौल थाना क्षेत्र निवासी जलालुद्दीन अंसारी के रूप में हुई।

11 अप्रैल की घटना से खुला मामला

  • 11 अप्रैल 2025 को बीआईपी सड़क पर खड़ी निजी स्कूल की शिक्षिका मधु वर्मा (पत्नी मनोज कुमार, बंगाली टोला निवासी) से बाइक सवार युवक ने गले से सोने की चेन छीन ली थी।

  • लहेरियासराय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की थी।

  • फुटेज से पता चला कि अन्य छिनतई घटनाओं में भी वही युवक शामिल था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Preacher Sexual Assault Case: दरभंगा का उठा बाबा से विश्वास, धर्म की आड़ में हवस का घिनौना खेल, कथावाचक और महंत... ये वासना का अधर्म कांड!

ज्वेलर्स प्रोपराइटर की भी गिरफ्तारी

  • जलालुद्दीन अंसारी की निशानदेही पर सिमरी बाजार स्थित रूप श्री ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुजीत ठाकुर (मनीहास गांव निवासी, सिमरी थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार किया गया।

  • ज्वेलर्स दुकान पर छापेमारी में चार टूटा हुआ सोने का चेन बरामद हुआ।

  • प्रोपराइटर ने भी चोरी का माल खरीदने और आरोपी की पहचान करने की बात स्वीकार की है।

बरामद हुआ चोरी का सामान

  • पुलिस ने आरोपी जलालुद्दीन के पास से:

    • 17 पीस व्हाइटनर

    • 20 ग्राम गांजा

    • 9500 रुपए नकद

    • चाकू

    • चोरी की ग्लैमर बाइक बरामद की है।

पुराना अपराधी है जलालुद्दीन अंसारी

  • जलालुद्दीन पहले भी जेल जा चुका है।

  • उस पर लहेरियासराय थाना, नगर थाना सहित अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं।

  • पुलिस अन्य थानों से भी घटना से संबंधित जानकारी जुटा रही है।

प्रेस वार्ता में उपस्थित अधिकारी

  • सदर एसडीपीओ अमित कुमार

  • लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार

  • दरोगा प्रशांत कुमार, राजेश कुमार रंजन, रजनीश कुमार रंजन

  • सिपाही राजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

69 की उम्र में भी ‘झक्कास’ हैं अनिल कपूर, कायम है हिट मशीन का जलवा!

Anil Kapoor News: बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर आज भी अपनी एनर्जी और...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जबरदस्त जीत! श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से रौंदकर सीरीज पर जमाई धाक!

Indian Women's Cricket Team: मैदान पर उतरते ही भारतीय महिला टीम ने जो गर्जना...

बिहार आईपीएस प्रमोशन: कुंदन कृष्णन डीजी बने, जानें किस-किस अधिकारी को मिला नया पदभार!

Bihar IPS Promotion: नए साल की आहट के साथ बिहार के पुलिस महकमे में...

बिहार स्कूल क्रिकेट: बेगूसराय में चमके युवा सितारे, तिरहुत और सारण ने सेमीफाइनल में लहराया परचम

Bihar School Cricket: बिहार की मिट्टी में क्रिकेट का जुनून किसी त्योहार से कम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें