back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Pakistan Sponsored Terrorism: सांसद संजय कुमार झा ने विदेशों में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, कहा – पाकिस्तान का असली चेहरा देखिए, ‘अब आतंक हमारा मुद्दा नहीं, वैश्विक लड़ाई है देखें-VIDEO

MP Sanjay Kumar Jha बोले – पाकिस्तान आतंकियों को देता है पनाह, पैसा और हथियार। भारत अब चुप नहीं बैठेगा – हर आतंकी हमले का मिलेगा जवाब! 5 देशों को दिखाया पाकिस्तान का आतंकी चेहरा। सांसद संजय झा बोले – भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। देशज टाइम्स पढ़िए-जाग जाइए

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Pakistan Sponsored Terrorism: जदयू सांसद और देश के उच्चस्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे सांसद संजय कुमार झा ने स्पष्ट शब्दों में विदेशों में हुंकार भरते हुए पाकिस्तान को-सख्त चेतावनी दी है।

Pakistan Sponsored Terrorism: सांसद संजय झा ने रखी-International Baccalaureate पर देश की बात

भारत(India) की ओर से पाकिस्तान(Pakistan) द्वारा प्रायोजित आतंकवाद(Sponsored terrorism) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर जनमत तैयार करने के उद्देश्य से गठित संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया के राजदूतों के साथ संवाद किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने आतंकवाद को लेकर भारत के स्टैंड से दुनिया के कई देशों को अवगत कराया।

Pakistan Sponsored Terrorism: सांसद संजय झा ने कहा-भारत चुप नहीं बैठेगा, हम मुंहतोड़ जवाब देंगे

सांसद संजय झा ने कहा, दुनिया की हर बड़ी आतंकी गतिविधि की कोई न कोई कड़ी पाकिस्तान से जुड़ी होती है। अब बहुत हो चुका है। अगर हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचा तो भारत चुप नहीं बैठेगा। हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Pakistan Sponsored Terrorism: सांसद संजय झा ने कहा-भारत चुप नहीं बैठेगा, आतंक का मिलेगा जवाब

कहा- ‘अब सिर्फ हमारा मुद्दा नहीं, आतंकवाद अब वैश्विक लड़ाई है। भारत की सर्जिकल कूटनीति पर खुलकर अपनी बातें रखते संजय झा बोले: “भारत चुप नहीं बैठेगा, आतंक का हर वार करारा जवाब मिलेगा। कहा, आतंकवाद अब सिर्फ भारत की समस्या नहीं, एक वैश्विक चुनौती है।

उन्होंने बैठक में भारत की ओर से एक स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरे विश्व की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि हर आतंकी गतिविधि की कोई न कोई कड़ी पाकिस्तान से जुड़ी होती है।

Pakistan Sponsored Terrorism: सांसद संजय झा ने ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस समेत पांच देशों को बताया पाकिस्तान का सच

जदयू सांसद संजय झा की अगुवाई में भारत ने ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, कोरिया और कोलंबिया के राजदूतों से संवाद कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश किया। कहा, “हम अलग-अलग देशों में जाकर दुनिया को यह बता रहे हैं कि आज भारत है, कल आप हो सकते हैं। इसलिए आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई सबकी है, सिर्फ भारत की नहीं। कोई भी तटस्थ रहकर सुरक्षित नहीं रह सकता। हमें एकजुट होकर इस वैश्विक खतरे से लड़ना होगा।

Pakistan Sponsored Terrorism: सांसद संजय झा ने कहा- भारत का वैश्विक मिशन – आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय जनमत तैयार करना

नई दिल्ली, देशज टाइम्स | पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जनमत तैयार करने की दिशा में भारत ने एक मजबूत पहल की है। इसके लिए भारत सरकार ने उच्चस्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जिसका नेतृत्व जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा कर रहे हैं।

ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया के राजदूतों से संवाद

कहा, “हम अपने देशवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम दुनिया को बता रहे हैं कि पाकिस्तान न सिर्फ आतंकवाद को शरण देता है, बल्कि उसे प्रशिक्षण, हथियार और धन भी प्रदान करता है। इसे अब विश्व मंच पर बेनकाब करना जरूरी है। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पांच प्रमुख देशों के राजदूतों से मुलाकात की। बैठक में भारत ने अपना स्पष्ट रुख सामने रखा –

“आतंकवाद अब केवल भारत की नहीं, बल्कि वैश्विक चिंता है।”

पाकिस्तान की भूमिका पर भारत का सीधा आरोप

जदयू सांसद संजय झा ने कहा, अधिकांश अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमलों की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं। पाकिस्तान आतंकियों को पनाह, प्रशिक्षण और फंडिंग देता है।अब तटस्थ रहकर कोई देश सुरक्षित नहीं रह सकता।

‘जदयू सांसद संजय झा ने कहा, न्यू नॉर्मल’ में भारत की नीति – हर हमले का जवाब

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख का हवाला देते हुए कहा –

“अब यह ‘न्यू नॉर्मल’ है – भारत किसी भी हालत में नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।”

POK में भारत की जवाबी कार्रवाई

6-7 मई की रात भारत ने POK में आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने 8-10 मई तक भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।10 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत में करवाई रोकने पर सहमति बनी।

भारत की अपील – आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हो विश्व

भारत अन्य देशों से अपील कर रहा है कि वे पाकिस्तान की सीमापार आतंकी गतिविधियों को वैश्विक मंच पर उजागर करें। यह पहल कूटनीतिक और सामरिक दोनों स्तरों पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति का हिस्सा है।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें