मैं बात करने की हालत में नहीं’, सत्यपाल मलिक ICU में भर्ती हैं। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की हालत गंभीर – किडनी फेल होने के बाद दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती हैं। डायलिसिस चल रही है।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की हालत गंभीर, दिल्ली के RML अस्पताल में भर्ती – किडनी फेल, CBI ने दाखिल की चार्जशीट
उन्होंने खुद एक्स पर लिखा – ‘मैं किसी से बात करने की हालत में नहीं हूं’ – उनकी हालत बेहद नाजुक है। मैं बात करने की हालत में नहीं’, अस्पताल से बोले सत्यपाल मलिक – इलाज जारी, CBI का शिकंजा कसता जा रहाCBI ने दाखिल की है 2200 करोड़ के घोटाले में चार्जशीट। क्या राजनीति और स्वास्थ्य दोनों में संकट में हैं मलिक?
यूरीन इन्फेक्शन से बिगड़ी हालत, 3 दिनों से डायलिसिस पर चल रहे हैं मलिक
नई दिल्ली, देशज टाइम्स| जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबीयत बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। उन्हें 11 मई से दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुरुआत में यूरीन इन्फेक्शन की शिकायत थी, जो अब किडनी फेलियर में बदल गई है। पिछले तीन दिनों से डायलिसिस किया जा रहा है।
एक्स (Twitter) पर अस्पताल से फोटो पोस्ट कर दी जानकारी
मलिक ने खुद अपनी हालत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर साझा की। उन्होंने लिखा:
“मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं… मेरी हालत बहुत खराब है… अब किडनी डायलिसिस की जा रही है।”
इसके साथ उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अपनी तस्वीर भी साझा की।
इसी दिन CBI ने मलिक के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट – 2200 करोड़ के घोटाले का मामला
आज ही CBI ने सत्यपाल मलिक समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में आरोप है किकिरू जलविद्युत परियोजना (Kiru Hydropower Project) के सिविल वर्क्स में अनियमितताएं हुईं हैं।
नमस्कार साथियों।
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब… pic.twitter.com/yTWGxuHkyC— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
2200 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई हैं। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को अनुचित रूप से ठेका दिया गयाCVPPPL की बोर्ड मीटिंग में ई-टेंडरिंग और रिवर्स ऑक्शन की सहमति के बावजूद, प्रक्रिया लागू नहीं की गई।
क्या है किरू जलविद्युत परियोजना?
यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित है। इसका संचालन चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. (CVPPPL) कर रही है। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास और बिजली उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है।
CBI की अब तक की जांच:
फरवरी 2024 में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। टेंडर प्रक्रिया में जानबूझकर कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने के साक्ष्य मिले हैं। जांच एजेंसी का दावा है – मलिक के कार्यकाल के दौरान नियमों की अनदेखी हुई है।
RML अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर का बयान
“यूरीन इन्फेक्शन ने किडनी को भारी नुकसान पहुंचाया है। दोनों किडनियां काम नहीं कर रही हैं। स्थिति बेहद गंभीर है, लेकिन हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।”