- Advertisement -

- Advertisement -
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण भवन के सभागार में सोमवार को बकरी पालन प्रशिक्षण के पांचवे दिन प्रशिक्षनार्थियों को डीडीएम नाबार्ड आकांक्षा कुमारी ने बन्केब्ल प्रोजेक्ट बनाने के संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थियो को जानकारी दिया गया कि ,बकरी पालन फार्म से आय व व्यय की गणना कैसे की जाती है,उसके आलोक में बतलाया गया।
- Advertisement -
उन्होंने नाबार्ड से व्यवसायीक पालन फार्म स्थापित करने में उपलब्ध अनुदान के बारे में विस्तृत चर्चा दी।प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षण की समाप्ति केंद्र प्रभारी सह कार्यक्रम समन्यवयक वैज्ञानिक डॉ. आनंद प्रसाद, राकेश ने संबोधित किया। कृषि वैज्ञानिक मुकेश कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ तथा प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.