back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

दिनदहाड़े बैंक में मास्क, हेलमेट पहने घुसे 4 अपराधियो ने बैंक लूटा, कहा-कोई भी हिलेगा या शोर मचाएगा तो उसे मार देंगे…3.76 लाख कैश की लूट

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेतिया से बड़ी खबर है। यहां, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 3 लाख 76 हजार रुपये लूट लिए हैं। और आराम से मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, बेतिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बरवत परसाइन (बस स्टैंड) में घुसकर शनिवार को सशस्त्र अपराधियों ने करीब 3 लाख 85 हजार 500 सौ रुपए लूट लिए हैं। घटना शनिवार की सुबह 11:30 बजे की है। चार नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

बताया जाता है कि बेतिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बेतिया के बस स्टैंड इलाके में लूट की यह घटना हुई है। जहां दिन के 12 बजे चार हथियारबंद अपराधी पिस्टल के बल पर उतर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुस गये और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर 3 लाख 76 हजार रुपये लूट लिए।

यह भी पढ़ें:  DCE Darbhanga में B.Tech Admission शुरू, अबकी बार Cyber-CSE की दौड़! पहले दिन 150 छात्रों की रिपोर्टिंग, छात्रों ने लॉक की मनचाही ब्रांच

बैंककर्मियों के साथ ग्राहकों से भी हुई लूट की घटना
अपराधी जब बैंक में घुसे तो उस वक्त आधा दर्जन बैंक कर्मी समेत 10 लोग परिसर में मौजूद थे। अपराधियों ने बैंक का पैसा लूटने के बाद कर्मियों का मोबाइल छीनकर एक जगह कर लिया। इसके बाद वहां मौजूद ग्राहक मुफस्सिल थाना के बारी टोला निवासी सद्दाम हुसैन को भी शस्त्र के बल पर लूट लिया। सद्दाम हुसैन के पास 95 सौ रुपया था। उसके बाद अपराधियों ने एक दूसरे ग्राहक बानूछापर निवासी मुन्ना कुमार दास से पैसा ले लिया। दोनों का मोबाइल लेकर अपराधी वहां से भाग गए। भागते वक्त अपराधियों ने बैंक कर्मियों के मोबाइल को बाहर दरवाजे पर फेंक दिया।

बैंक मैनेजर इशांत सिंह ने बताया
कि करीब 11:30 बजे चार बदमाश बैंक में घुस गए। एक ने हेलमेट पहना था। जबकि अन्य तीन अपराधी मास्क व रुमाल से मुंह को ढके हुए थे। अधेड़ उम्र का एक अपराधी हेलमेट पहने हुए काउंटर के पास आया। उसने पिस्तौल निकाल कर कहा कि कोई भी हिलेगा या शोर मचाएगा तो उसे मार देंगे। उसके बाद उसने काउंटर पर रखे पैसे को उठा लिया। पूछा कि बैंक मैनेजर कौन है। तब कर्मियों ने मैनेजर के बारे में बताया। उसके बाद अपराधी उन्हें लेकर बैंक के सेफ के पास गया। उनसे सेफ को खुलवाकर उसमें रखा पैसा निकाल थैला में रख लिया।

एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने
बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।

जरूर पढ़ें

शूटआउट: घर में घुसकर अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली –मासूम बेटे की मौत

अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़वा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार देर रात...

Darbhanga समेत BIHAR के 19 जिलों को बड़ी सौगात! नई हेल्थ सेवा, रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट डॉक्टर, जांच की सुविधा –खुलेंगे...

दरभंगा समेत 19 जिलों को बड़ी सौगात! रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट...

Tejashwi Yadav ने कहा- बिहार के अखबार सरकार के ‘दलाल-‘चाटुकार’, कायर हैं ये…तेल मालिश करने वाले-सत्ता के चापलूस ये अखबार@देखें VIDEO

तेजस्वी यादव का बिहार के प्रिंट मीडिया पर हमला: “सरकारी विज्ञापन के लालच में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें