घर में बुजुर्ग महिला की अंतिम संस्कार में ननिहाल आया था आर्यन… एक झलक में सब कुछ खत्म! चमरहिया पोखर बनी मौत का कारण। 10 साल का आर्यन। पोखर में डूबने से चली गई मासूम की जान।आर्यन की मौत से मातम! ननिहाल में आई मासूम की लाश, मां का रो-रोकर बुरा हाल।@आंचल कुमारी, कमतौल,देशज टाइम्स।
कमतौल में परनानी के अंतिम संस्कार में ननिहाल आया 10 वर्षीय बालक पोखर में डूबा, मौत
शौच के लिए पोखर पर गया आर्यन… पैर फिसला और फिर कभी नहीं लौटा! परिवार पर टूटा पहाड़। अंतिम संस्कार में मातम के बीच नई मौत! 10 साल का बच्चा पोखर में डूबा, गांव में सन्नाटा@आंचल कुमारी, कमतौल,देशज टाइम्स।
आखिर कौन था आर्यन
जानकारी के अनुसार नेती लाल यादव के 10 साल के पुत्र आर्यन चमरहिया पोखर, अहियारी दक्षिणी पंचायत, कमतौल आया था। यहां वह शौच के लिए गया था, फिसलकर पानी में डूबा। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मामले की जांच में जुटी है।
चमरहिया पोखर में फिसलकर डूबा भमरपुरा निवासी आर्यन, ननिहाल में मचा कोहराम
कमतौल (दरभंगा)। अहियारी दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी। परनानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 10 वर्षीय आर्यन की चमरहिया पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जाले थाना क्षेत्र के भमरपुरा निवासी नेती लाल यादव के पुत्र आर्यन के रूप में हुई है।
शौच के लिए पोखर गया था बालक
परिजनों के अनुसार आर्यन अपनी मां के साथ सुबह करीब 10 बजे ननिहाल पहुंचा था। दोपहर 1 बजे के आसपास वह शौच के लिए चमरहिया पोखर की ओर गया। आशंका है कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर कमतौल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। घटना की जांच की जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम
आर्यन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में भी मातम पसरा हुआ है।