Darbhanga । Darbhanga में Congress के Fire Brigade ‘ कन्हैया ‘ संग ‘ पवन ‘ — चादरपोशी, Politics Hot, पढ़िए | कांग्रेस की “पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा का दरभंगा में जोरदार स्वागत किया गया। इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, अभय दुबे और बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मदन मोहन झा शामिल रहे। यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए जब खानकाह चौक पहुंची, तो वहां डॉ. जमाल हसन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।
डॉ. जमाल हसन ने किया कन्हैया कुमार का अभिनंदन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ. जमाल हसन ने खानकाह चौक पर कन्हैया कुमार को महात्मा गांधी जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है, और सरकार की नीतियों के कारण युवा रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह यात्रा युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सरकार पर रोजगार देने का दबाव बनाने के लिए निकाली गई है।
खानकाह चौक पर चादरपोशी और अमन-चैन की दुआ
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खानकाह चौक स्थित मजार पर सामूहिक चादरपोशी की और देश में अमन-चैन, भाईचारे और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दुआ मांगी। इसके बाद यात्रा आगे बढ़ी, जहां कांग्रेस नेताओं ने जनता से संवाद स्थापित कर इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का आह्वान किया।
यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी भागीदारी
इस यात्रा में रजनीश चौबे, मिथिलेश पासवान, तनवीर अनवर, अखिलेश चौधरी, नियाज़ अहमद, खुशरुल हसन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। इस यात्रा के सफल आयोजन से दरभंगा की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
📢 “पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा कांग्रेस की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह अभियान बिहार में बेरोजगारी के खिलाफ एक मजबूत आवाज बनकर उभरेगा।