Darbhanga News | होली पर आपके सिर मंडराएगा ड्रोन…बचेगा नहीं कोई@अब खैर नहीं जहां होली और लोकसभा चुनाव के मद्देजर मद्यनिषेध विभाग ड्रोन से पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।अब अवैध कारोबारी बचेंगे नहीं। अवैध शराब कारोबारों की अब खैर नहीं है क्योंकि मद्यनिषेध विभाग पूरी तरह अलर्ट है। जहां…
Darbhanga News | ड्रोन करेगा खोज
सचिव, मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार उपायुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा दीनबन्धु के पर्यवेक्षण में एवं सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मद्यनिषेध विभाग ड्रोन के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माता, भंडारणकर्त्ता, कारोबारियों पर नजर रखी हुई है।
Darbhanga News | अवैध जावा-गुड़
इसी कड़ी में मद्यनिषेध विभाग द्वारा मनोरथा, बरछीया, कल्याणपुर, रमसल्ला, अम्माडीह एवं अन्य क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से छापामारी कर अवैध जावा-गुड़ का पास/ अर्द्धर्निर्मित शराब करीब 62,875 किलो तथा 138 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर जप्त/विनष्ट किया गया।
Darbhanga News | मद्यनिषेध विभाग पूरी तरह तैयार
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा ने बताया कि होली पर्व एवं लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मद्यनिषेध विभाग पूरी तरह तैयार है, जिले के किसी भी शराब निर्माता, कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Darbhanga News | चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की गहन
उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बिहार राज्य में अवैध शराब की बिक्री एवं स्वामित्व दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है।