दरभंगा-समस्तीपुर-मधुबनी के थानों में अलर्ट! CCTV, लंबित केस और वारंट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी। सभी थानों में लगे CCTV, लंबित केस पर तुरंत एक्शन – दरभंगा आयुक्त कौशल किशोर ने दिए निर्देश।@दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो।
नीलाम वाद, वारंट निष्पादन और सीसीटीवी व्यवस्था को लेकर दरभंगा आयुक्त की बड़ी कार्रवाई – तीनों जिलों के DMs और SPs संग मैराथन बैठक
2025 विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासन हाई अलर्ट पर! CCTV और हथियार रिकवरी पर सख्ती। आयुक्त कौशल किशोर की बड़ी बैठक: वारंट, नीलाम पत्र और चुनावी तैयारी पर सख्त निर्देश। हर थाना में लगेगा CCTV, लंबित वादों का होगा स्पीड ट्रैक निष्पादन। हर थाना में लगेगा सीसीटीवी, लंबित वारंट पर एक्शन प्लान तैयार।@दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो।
आयुक्त कौशल किशोर ने निर्देश दिए – सभी थानों में जल्द से जल्द CCTV कैमरे लगें, लंबित वादों और वारंट का त्वरित निष्पादन हो, निर्वाचन तैयारियों में न हो ढिलाई
@दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण मैराथन बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नीलाम पत्र वाद, लंबित वारंट, थानों में सीसीटीवी कैमरा स्थापना, और आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
CCTV की समीक्षा: जर्जर भवनों में भी कैमरे लगाने का निर्देश
दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिलों के थानों में सीसीटीवी स्थापना की स्थिति की समीक्षा की गई।बिशनपुर, फेकला, मनीगाछी, सकतपुर (दरभंगा), कलुआही, झंझारपुर, रुद्रपुर, फुलपरास (मधुबनी), हसनपुर, एससी/एसटी थाना (समस्तीपुर) सहित कई थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन लंबित पाया गया। आयुक्त ने निर्देश दिया कि पुराने और जर्जर भवनों में भी हर हाल में CCTV कैमरे लगाए जाएं।
लंबित वाद और वारंट निष्पादन पर नाराज़गी
प्रमंडल के तीनों जिलों में सैकड़ों सर्टिफिकेट केस और वारंट लंबित पाए गए। आयुक्त ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया कि वे समकालीन अभियान चला कर वादों का निष्पादन करें। प्रत्येक थाना से निष्पादन की रिपोर्ट नियमित रूप से नीलाम पत्र कार्यालय को भेजने के निर्देश।
निर्वाचन 2025 की तैयारी: मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर
18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं के नाम निर्वाचक सूची में दर्ज करने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर बल। कम मतदान वाले केंद्रों को चिह्नित कर स्वीप अभियान चलाने का आदेश। सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, रैम्प, शौचालय, बिजली आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश।
डिजिटल डेटा एंट्री में तेजी लाने के निर्देश
निर्वाचन से संबंधित कार्मिकों का डेटा इलेक्शन सॉफ्टवेयर और पुलिस बल का डेटा फोर्स डिप्लॉयमेंट सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट किया जा रहा है। आयुक्त ने इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रमुख अधिकारी जो उपस्थित थे
इसमें, पुलिस उप महानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार, मधुबनी के आनंद शर्मा, समस्तीपुर के रौशन कुशवाहा, वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, पुलिस अधीक्षक मधुबनी योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर अरविंद प्रताप सिंह समेत आयुक्त कार्यालय, आरटीए, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निर्वाचन विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, तीनों जिलों के थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में शामिल थे।