Darbhanga | कुशेश्वरस्थान पूर्वी। Darbhanga के इस अस्पताल की सुरक्षा अब निजी हाथों में नहीं, जानिए| सोमवार को पीएचसी कुशेश्वरस्थान में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने की। इस दौरान पीएचसी के नाम परिवर्तन, मरीजों की सुविधाएं, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
PHC के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव
बैठक में सदस्यों ने पीएचसी कुशेश्वरस्थान पूर्वी का नाम बदलकर “पीएचसी कुशेश्वरस्थान सतीघाट” करने और कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित पीएचसी के नाम में “पूर्वी” जोड़ने का प्रस्ताव रखा। इसका कारण यह बताया गया कि दोनों पीएचसी के नाम एक जैसे होने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है।
मरीजों के लिए सुविधाओं में सुधार पर जोर
बैठक में पीएचसी में भर्ती मरीजों को नियमित मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इसके तहत:
प्रसूता महिलाओं को नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि भोजन तब तक दिया जाएगा जब तक वे पीएचसी में भर्ती रहें।
महीने में एक बार गर्भवती महिलाओं को जांच के दौरान पौष्टिक आहार एवं नाश्ता देने का भी निर्णय लिया गया।
पीएचसी की सफाई व्यवस्था में सुधार
बैठक में पीएचसी परिसर की सफाई को लेकर दो अलग-अलग एजेंसियों— स्वर्गीय प्रो. नवल किशोर प्रसाद सिंह स्मृति संस्थान एवं सावन इंफाटेक की नियुक्ति का मामला सामने आया। इस कारण सफाई व्यवस्था में कमी देखी गई। इसे सुधारने के लिए निर्देश दिया गया कि दोनों एजेंसियां अपने-अपने सफाईकर्मी अलग-अलग रखें और नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही अगर सफाई में लापरवाही हुई तो इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव
पीएचसी में निजी गार्ड की जगह थाना स्तर पर पुलिस गार्ड की नियुक्ति का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया।
बैठक में मौजूद अधिकारी एवं सदस्य
बैठक में प्रमुख अंजनी भारती, चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. सोहराब, चिकित्सक सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, राजेश चौपाल, स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार, राम उदगार चौपाल, सीमा कुमारी, सोन दाय देवी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
📌 पीएचसी की व्यवस्थाओं को सुधारने और मरीजों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।