Darbhanga News | दरभंगा में AIIMS निर्माण की आस जगी हुई है जहां आज सोमवार को केंद्रीय टीम यहां पहुंची। भूमि का निरीक्षण किया। कहा, अब केंद्र सरकार को रिपोर्ट देंगे जहां केंद्रीय टीम ने एम्स निर्माण वाली भूमि का निरीक्षण करते हुए केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपने की बात कही।
Darbhanga News | लोकसभा चुनाव की हलचल तेज होने के साथ एम्स को लेकर
दरभंगा में लोकसभा चुनाव की हलचल तेज होने के साथ एम्स को लेकर एक बार राजनीति गतिविधियों के बीच एम्स निर्माण की शोभन बाईपास वाली जमीन और डीएमसीएच वाली जमीन का जायजा लेने के एक बार फिर केंद्रीय टीम दरभंगा पहुँचकर जांच कर रही है। बतादें की उससे पूर्व भी 12 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव व बिहार के स्वास्थ्य सचिव भी दौड़ा कर चुके है।
Darbhanga News | दो महीने में दो बार केंद्रीय टीम जमीन का निरीक्षण करने दरभंगा पहुँच चुकी है
जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गया है। पिछले दो महीने में दो बार केंद्रीय टीम जमीन का निरीक्षण करने दरभंगा पहुंच चुकी है। बतादें की 12 फरवरी के बाद आज फिर केंद्रीय टीम दरभंगा पहुंच कर शोभन बाइपास के पंचोभ एम्स स्थल और DMCH परिसर स्थल का निरीक्षण किया है। इस चुनावी माहौल में एक बार फिर से केंद्रीय टीम के दरभंगा दौड़ा कर निरीक्षण करने एम्स निर्माण की उम्मीद जगती हुई दिख रही है।
Darbhanga News | निर्माण की गति में तेजी आ गयी है
बिहार राज्य में सरकार बदलते ही दरभंगा में स्वीकृत बिहार का दूसरा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण की गति में तेजी आ गयी है। राज्य सरकार द्वारा नये सिरे से केंद्र को भेजे गये प्रस्ताव के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की टीम एम्स स्थल को दोबारा देखने पहुंचे है।
Darbhanga News | 12 फरवरी को केंद्रीय टीम ने दौरा किया था
12 फरवरी को केंद्रीय टीम ने दौरा किया था जिसके आज फिर बिहार सरकार के द्वारा दिए दूसरे स्थल शोभन बाईपास के पास पंचोभ पहुंच कर जमीन का मुआयना करने से पहले DMCH परिसर स्थित जमीन को भी टीम ने देखा।
Darbhanga News | वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा एम्स की घोषणा
बहरहाल निरीक्षण के बाद मौजूदा टीम अपनी रिपोर्ट दिल्ली में मंत्रालय में सौंपेंगे जिस पर इंजीनियर की टीम के द्वारा अंतिम मुहर लगेगा की एम्स का निर्माण कहां और कब होगा ।
बताते चले की केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा एम्स की घोषणा की थी।
Darbhanga News | दरभंगा में 1264 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बिहार का दूसरा एम्स
दरभंगा में 1264 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा बिहार का दूसरा एम्स, चार साल में पूरा होना था 750 बेड का अस्पताल का लेकिन दरभंगा एम्स राजनीति का शिकार होने के कारण बिहार का दूसरा एम्स होने के वावजूद अभी तक यह योजना आधर में अटका हुआ है। जबकि इसके साथ देश कई राज्यों में स्वीकृत एम्स का निर्माण होकर चालू भी गया।