Darbhanga News| दरभंगा LNMU में Weather Station स्थापित किया गया है। इससे Research Students अब नई संभावना तलाशेंगे। साथ ही, यह Natural Disasters से भी दरभंगावासियों को Alert रखेगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का यह अभिभूत करने वाली पहल है जहां,नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन (Automatic Weather Station) installed किया गया है।
Darbhanga News| स्वचालित मौसम स्टेशन…नई संभावनाओं का खोलेगा द्वार
जानकारी के अनुसार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के सहयोग से स्वचालित मौसम स्टेशन की स्थापना की गई है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने रविवार को मौसम स्टेशन की कार्यशैली का जायज़ा लिया। कुलपति प्रो.चौधरी ने कहा कि यह स्वचालित मौसम स्टेशन Darbhanga मिथिला विश्विद्यालय (Automatic weather station installed in Darbhanga LNMU) के विद्यार्थियों और अनुसंधानकर्ताओं को नई संभावनाओं की दिशा में ले जाने में मदद करेगा। साथ ही, जलवायु विज्ञान में नवीनतम अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इस तकनीकी उन्नति के लिए विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय नाथ झा तथा शिक्षकों को बधाई दी है।
Darbhanga News| डॉ. मनु राज शर्मा बने समन्वयक
विभागीय शिक्षक डॉ. मनु राज शर्मा इस मौसम स्टेशन के समन्वयक के रूप में काम करेंगे। साथ ही,सूचना प्रसार करने में सहयोग करेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि यह विश्वविद्यालय में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए दृष्टिकोण से मौसमी आंकड़ों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा। साथ ही, प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, सूखा, लू और एक्सट्रीम वेदर के अनुमान करने में सहयोग करेगा।
Darbhanga News| 15 मिनट की अवधि पर उपलब्ध होता रहेगा डाटा
यह मौसम स्टेशन वायु तापमान, वर्षा, वायुमंडलीय दबाव, हवा की गति और दिशा पर हर 15 मिनट की अवधि पर आंकड़ें उपलब्ध करने के लिए नवीनतम तकनीक से निर्मित है।
मौसम स्टेशन के भ्रमण के दौरान प्रो. अजय नाथ झा, डॉ. कामेश्वर पासवान, मो. जमाल की विशेष उपस्थिति रही। विश्विद्यालय ने भारतीय मौसम विभाग, पटना के वैज्ञानिकों आनंद शंकर, संदीप झा, आशीष कुमार,आर.डी शर्मा को इस स्टेशन के स्थापना में विशेष सहयोग पर आभार व्यक्त किया है।