back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani News|Ladniya News| विवाहित की संदिग्ध मौत, पति, सास@Charged Murde

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News|Ladniya News| विवाहित की संदिग्ध मौत में पति,सास पर हत्या का Charged लगा है। जहां, विवाहित की संदिग्ध मौत के बाद पिता ने पति व सास पर हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई है। मामला, लदनियां थाना क्षेत्र के नासपट्टी मुसहरी गांव का है। वहीं, एसएचओ थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा, हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही क्लियर होगा।

Madhubani News|Ladniya News|खुदकुशी, संदिग्ध मौत में पिता ने दर्ज कराई हत्या की एफआईआर

जानकारी के अनुसार, लदनियां थाना अंतर्गत नासपट्टी मुसहरी गांव में नव विवाहिता की ओर से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस बाबत सूचना पर मृतका सुशीला कुमारी के पिता सुभक लाल सदाय ने मृतका के पति सरोज सदाय एवं सास पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है।इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Madhubani News|Ladniya News| थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया

थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि मृतका फुलपरास थाना क्षेत्र के लोहियापट्टी गांव की रहने वाली है। आवेदक सुभक लाल सदाय ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी करीब डेढ़ माह पूर्व बीते 21 अप्रैल को लदनियां थाना क्षेत्र के नासपट्टी मुसहरी में जंगल सदाय के पुत्र सरोज कुमार सदाय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कराई थी।

Madhubani News|Ladniya News| पति सरोज सदाय और सास दोनों ने मिलकर कर दी हत्या

शनिवार तड़के मृतका के पति सरोज सदाय एवं उसकी सास दोनों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना की सूचना शनिवार को अहले सुबह मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है।वो अपनी पुत्री के ससुराल नासपट्टी पहुंचे। घटना की सूचना लदनियां थाना को दी।

Madhubani News|Ladniya News| हत्या या आत्महत्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि घटना हत्या या आत्महत्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani बेकाबू, जमीनी हिंसा, पुलिस टीम पर हमला, पत्थर, लाठी, जख्मी
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें