दीपक कुमार। Muzaffarpur News | गायघाट में प्रशिक्षु DSP Pooja Kumari का मास्टर प्लान, Different Areas, Different Strategy, कोई कानून से ना खेले। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पूजा कुमारी द्वारा गायघाट के पद पर योगदान देने के बाद थाना के हालात बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रशिक्षु डीएसपी ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर (Master plan ready for Trainee DSP Pooja Kumari in Gaighat, Muzaffarpur) कई कांडों के बावत जानकारी ली। थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही अलग अलग क्षेत्रों के लिए रणनीति भी बनाई। ताकि कोई कानून से नहीं खेल सके।
Muzaffarpur News| शरारती तत्वों व अपराधियों की अब खैर नहीं
प्रशिक्षु डीएसपी पूजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहां कि शरारती तत्वों व अपराधियों की अब खैर नहीं। पहले ही दिन उन्होंने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों को रात्रि गश्ती बढ़ाने वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध कारोबारियों की हर गतिविधियों पर नजर रख उनपर नकेल कसने का दिशा निर्देश दिया। डीएसपी ने कहा कि थाना में आनेवाले हर व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाये।
Muzaffarpur News| पुलिस पब्लिक के बीच खाई को पाटने का निर्देश
प्रशिक्षु डीएसपी ने पुलिस पब्लिक के बीच खाई को पाटने का निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों को महसूस होना चाहिए कि पुलिस उनकी दोस्त है। डीएसपी ने पदाधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत कर अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही।
अब तक प्रशिक्षु डीएसपी के कार्यशैली से अवगत लोगों ने उनके गायघाट थानाध्यक्ष के पद पर योगदान देने के बाद थाना क्षेत्र के हालात बदलने का कयास लगाने लगे है। आसपास के गांवों में दलाली कर थाने की वैसे लोग मायूस है।
Muzaffarpur News| आपराधिक तत्वों में हड़कंप
वहीं आपराधिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति है। हालाकि बता दें कि निवर्तमान थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव के रहते हुए गायघाट में सभी दलालों की रोजी रोटी बंद कर दिया था।
इससे सैकड़ों लोग थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव से नराज चल रहे थे। होली के समय मैठी में एक घटना के दौरान राजनीतिक दलों के कुछ लोगो ने इसे तूल पकड़ा दिया।