Samastipur Suspicious Death | Woman Murder or Suicide | Poison Case Bihar | Bihar Crime News| संतान नहीं हुई तो मार डाला? समस्तीपुर में महिला की संदिग्ध मौत से हड़कंप! जहर देकर गला दबाया गया!” समस्तीपुर में महिला की मौत पर चाचा का सनसनीखेज आरोप। 6 साल से कोई बच्चा नहीं… फिर एक दिन मिली लाश! समस्तीपुर में ससुराल पर हत्या का शक। घर में कोई नहीं था, रानी अकेली थी” – ससुराल पक्ष की सफाई या बचाव? पुलिस कर रही जांच।@देशज टाइम्स समस्तीपुर।
सिंघिया थाना क्षेत्र के लादा गांव में हुई घटना
समस्तीपुर, देशज टाइम्स – जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लादा गांव में एक विवाहित महिला की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान रानी देवी (पति – चंदन दास) के रूप में हुई है। जहां पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, वहीं ससुराल पक्ष आत्महत्या बता रहा है।
परिजनों का आरोप – “संतान नहीं होने पर जहर देकर मार डाला”
रानी देवी के चाचा सीतो दास का कहना है कि उनकी भतीजी की हत्या की गई है। उनका आरोप है कि रानी की शादी 6 साल पहले चंदन दास से हुई थी। अब तक कोई संतान नहीं थी, इसी वजह से लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने कहा, “उसे पहले जहर दिया गया, फिर गला दबाकर मार डाला“। रानी पूरी तरह स्वस्थ थी और उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।
पति का पक्ष – “विवाद हुआ था, उसने खुद जहर खा लिया”
पति चंदन दास ने कहा कि वट सावित्री पूजा के दिन रानी बिना बताए बाजार चली गई। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद वह बाहर चला गया, वापस लौटने पर पता चला कि रानी ने कुछ खा लिया है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ससुराल पक्ष का दावा – “घर में कोई नहीं था, आत्महत्या की संभावना”
चंदन की भाभी सांवली देवी ने बताया कि हम लोग कपड़ा बेचने का काम करते हैं, घटना के समय घर में कोई नहीं था। रानी अकेली थी, और पति-पत्नी के बीच पहले से मनमुटाव था। उन्होंने आशंका जताई कि यह आत्महत्या हो सकती है, लेकिन जहर कैसे खाया, स्पष्ट नहीं।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है सच्चाई
सिंघिया थानाध्यक्ष राजकिशोर राम के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। मृतका के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं, उनके आने का इंतजार किया जा रहा है
थानाध्यक्ष का बयान: “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी पहलुओं से जांच चल रही है।”