back to top
9 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News| President Draupadi Murmu से मिले Madhubani के लाल और SAIL के Chairman E Amarendu Prakash, सेल बना Lead IT का Member

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News| President Draupadi Murmu से मिले Madhubani के लाल और SAIL के Chairman E Amarendu Prakash, सेल बना Lead IT का Member| जहां, लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (लीड आईटी) का सदस्य बना सेल: ई.अमरेंदु प्रकाश (चेयरमैन सेल)। सेल की इस उपलब्धि के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले सेल के चेयरमैन ई.अमरेंदु प्रकाश। देशज टाइम्स पर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह राष्ट्रपति द्रोपदी (Madhubani’s Lal and SAIL Chairman met the President) मुर्मु से मिलते सेल के चेयरमैन ई अमरेंदु प्रकाश।

Madhubani News| झंझारपुर के ई.अमरेंदु प्रकाश वर्तमान में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन 

झंझारपुर नगर परिषद झंझारपुर के बेलारही गांव निवासी स्व. कपिलेश्वर लाल दास के द्वितीय सुपुत्र ई.अमरेंदु प्रकाश वर्तमान में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन हैं। इनकी कार्यकुशलता व कर्मठता के बदौलत सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न स्टील निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को हाल ही में लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (लीडआईटी) के सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर देश भर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Madhubani News|  25 जून, 2024 को स्वीडन के विस्बी में आयोजित ‘एंगेजिंग इंडिया एट अल्मेडालेन’ में

इस बात की घोषणा 25 जून, 2024 को स्वीडन के विस्बी में आयोजित ‘एंगेजिंग इंडिया एट अल्मेडालेन’ में की गई थी। लीडआईटी के सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर सेल के चेयरमैन ने प्रसन्नता जाहिर की है।स्वीडन से स्वदेश लौटने के बाद विगत तीन जुलाई को सेल के चेयरमैन श्री प्रकाश महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में औपचारिक मुलाकात की। महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात किए जाने पर गांव के लोग काफी खुश व अपने गांव के लाल को बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि लीडआईटी को स्वीडन और भारत की सरकारों द्वारा सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में लॉन्च किया गया था और इसे विश्व आर्थिक मंच का समर्थन प्राप्त है। लीडआईटी उन देशों और दूरदर्शी कंपनियों का गठबंधन है जो पेरिस समझौते और नेट-जीरो ट्रांजिशन को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें:  "बेटा नहीं रहा..." – घूमने निकले थे दोस्त चंदेश्वर और राहुल, घर पहुंची लाश, तीखा मोड़ पर रफ्तार बनी काल – Madhubani में दीवार से टकराई R15 बाइक, दोनों की मौत

Madhubani News| लीडआईटी के सदस्य इस धारणा से सहमत हैं कि

लीडआईटी के सदस्य इस धारणा से सहमत हैं कि ऊर्जा-गहन उद्योग कम कार्बन वाले मार्गों पर आगे बढ़ सकता है और उसे आगे बढ़ना चाहिए, जिसका लक्ष्य 2050 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करना है। लीडआईटी विजन के साथ तालमेल बिठाने के लिए सेल का यह रणनीतिक कदम सेल की जलवायु कार्रवाई के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देता है और कंपनी को जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों के साथ भी जोड़ता है।

Madhubani News| सेल को क्षेत्रीय और अंतर-क्षेत्रीय शिक्षा तक पहुंच प्राप्त होगी, नई तकनीकों में

लीड आईटी में शामिल होने से सेल को क्षेत्रीय और अंतर-क्षेत्रीय शिक्षा तक पहुंच प्राप्त होगी, नई तकनीकों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी और अभिनव अवसरों के लिए सहयोग मिलेगा। सहयोग को मजबूत करने के लिए हाल ही में स्वीडन का दौरा करने वाले सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ‘जलवायु कार्रवाई के लिए संबंध’ विषय पर सत्र में अतिथि वक्ता थे। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि “भारत में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है और भारतीय इस्पात उद्योग को न केवल बुनियादी ढांचे के निर्माण में बल्कि यह सुनिश्चित करने में भी अग्रणी भूमिका निभानी होगी कि यह टिकाऊ तरीके से किया जाए। जलवायु परिवर्तन के महत्व और जलवायु परिवर्तन कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता को समझते हुए, हम इसे दुनिया के लिए अस्तित्व के प्रश्न के रूप में देखते हैं और हमारा दृढ़ विश्वास है कि विश्व स्तर पर केवल एक सहयोगी दृष्टिकोण ही मानवता के सामने आने वाली इस चुनौती का समाधान कर सकता है। हम पाते हैं कि लीड आईटी एक बेहतरीन मंच है, जहां सरकारें और उद्योग दोनों ही विचारों को साझा करने, विचार-विमर्श करने और इस समस्या को हल करने के लिए सहयोगात्मक नवाचार की तलाश करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

Madhubani News| ई प्रकाश की इस सफलता पर बधाइयों का तांता

ई प्रकाश की इस सफलता पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी, मंत्री सह स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव, एमएलसी अंबिका गुलाब यादव, नप चेयरमैन बबिता शर्मा के अलावा ग्रामीण प्रेमकांत दास, ई सुनील कुमार दास, रमेश यादव, पंकज चौधरी रविन्द्र नाथ दास, डॉ. विमल शर्मा, डॉ. कन्हैया झा,डॉ संजीव शमा, कुमार जितेंद्र,पूर्व मुखिया भागीरथ दास,काशीनाथ झा किरण, डॉ. जयानंद मिश्र, आशीष दास, संदीप दास, अजय कुमार दास, रंगकर्मी समीर कुमार दास आदि ने बधाई दी है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 घंटों जाम, गिरफ्तारी और सियासी जंग – Singhwara बना बिहार बंद का Hotspot! जानिए क्या हुआ कहां@जाले@केवटी

बिहार बंद: दरभंगा में फोरलेन जाम, टायर जलाकर सरकार के खिलाफ गरजे महागठबंधन कार्यकर्ता!मतदाता...

Himachal में बादल फटा, Singhwara की बेटी किरण की मौत, बर्तन धोते हुए बह गई थी, मिलीं दो दिन बाद लाश – Darbhanga में...

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, दरभंगा के सिंहवाड़ा की महिला का शव बरामद...

Madhubani में लगेगा Reliance का CBG प्लांट, 125 करोड़ का निवेश | BIADA से मिली 27.44 एकड़ जमीन

रिलायंस का धमाका! मधुबनी में लगेगा बायोगैस प्लांट, 125 करोड़ की परियोजना से बदलेगी...

Bihar Bandh Train Protest Darbhanga | दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत और बिहार संपर्क ट्रेन को रोका, जमकर नारेबाजी, गायघाट में प्रदर्शन

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स | बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें