होमगार्ड भर्ती में आई युवती, पड़ी बीमार, एंबुलेंस आया…रास्ते भर दरिंदों ने किया सामूहिक बलात्कार…पहुंची अस्पताल। एम्बुलेंस बनी दरिंदगी का अड्डा! सड़कों पर मानवता शर्मसार – युवती से एंबुलेंस में गैंगरेप, पीड़िता बेहोश थी, मेडिकल स्टाफ ने किया दुष्कर्म – पढ़िए मानवता कहां बचीं@गयाजी,देशज टाइम्स।
गयाजी में एंबुलेंस बना गैंगरेप का अड्डा, होमगार्ड बहाली में आई युवती के साथ रास्ते मेडिकल स्टाफ की दरिंदगी
गयाजी, देशज टाइम्स | Bihar Crime News – गया जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मेडिकल इमरजेंसी में इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस ही दरिंदगी का अड्डा बन गई। बीएमपी-3 में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में आई एक 26 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
एंबुलेंस में चढ़ाई गई युवती, रास्ते में हुआ गैंगरेप
घटना गुरुवार की है जब बहाली के दौरान एक युवती की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन, इलाज की जगह दरिंदगी मिली। पीड़िता के मुताबिक वह रास्ते में बेहोश थी और एंबुलेंस में मौजूद ड्राइवर व टेक्नीशियन ने उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया।
पीड़िता के खुलासे से खुला मामला
अस्पताल पहुंचने के बाद जब पीड़िता को होश आया, तो उसने आपबीती डॉक्टरों को सुनाई। इसके बाद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। युवती ने बताया कि वाहन में कुल 3 से 4 लोग थे, लेकिन दो लोगों – विनय कुमार (ड्राइवर) और अजीत कुमार (टेक्नीशियन) ने उसके साथ जबरदस्ती की।
महज 2 घंटे में गिरफ्तारी, पुलिस ने पेश की तत्परता
गया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की मेडिकल जांच भी कराई गई है और बोधगया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
SSP बोले – सभी पहलुओं की हो रही जांच
गया के एसएसपी आनंद कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। अन्य मौजूद लोगों की पहचान और भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या युवती को जानबूझकर बेहोश किया गया था।