राहुल कुमार सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। रैयाम थाने की पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के नयागांव में छापेमारी कर हरियाणा निर्मित 750 एमएल के पांच बोतल रॉयल स्टेज प्रीमियर विस्की विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए युवक रैयाम थाना क्षेत्र के नयागांव के कृष्णानंद मिश्रा के पुत्र राहुल कुमार मिश्रा उर्फ गणेश मिश्रा को राहुल के घर से उठाया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि राहुल के घर में विदेशी शराब रखा हुआ है। मिली सूचना पर नयागांव पहुंचकर उसके घर छापेमारी कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके घर से 750 एमएल के पांच बोतल हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज प्रीमियर विस्की विदेशी शराब को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि राहुल पर एफआईआर दर्ज कर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में एएसआई दिनेश कुमार दिवाकर व सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।
घर में थी अंगुरी, छापेमारी, युवक धराया
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
You must be logged in to post a comment.