Bihar CAA Alert | CAA लागू होते ही Bihar में अलर्ट जारी हो गया है जहां Police Headquarters ने बिहार के सभी SP को Special Alert Instructions भेजा है।
Bihar CAA Alert News | केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद
इसमें, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद जब कानून पूरे देश में लागू हो गया उस सीएए के लागू होने के साथ ही बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Bihar CAA Alert News | राज्य पुलिस मुख्यालय का सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने का निर्देश
राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी करते हुए विशेष चौकसी बरतने, देश के कई राजनीतिक दलों के इस कानून के विरोध पर नजर रखने, अल्पसंख्यक बहुल इलाके में खास तौर पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। वहीं, खासकर सीमांचल के जिलों में खास नजर रखने को कहा हे। वैसे अब तक किसी भी जगह से विरोध प्रदर्शन या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वैसे पटना के कुछ इलाकों में पुलिस ने मंगलवार की सुबह फ्लैग मार्च करने का काम किया है। पढ़िए क्या कहा है, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार
Bihar CAA Alert News | अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि
मंगलवार को बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है। खासकर सीमांचल के जिलों में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि देशभर में सीएए लागू होने के बाद राज्य पुलिस को सचेत रहने और सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है।
Bihar CAA Alert News | बिहार के सभी 38 जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस थानों को सूचित किया गया है कि
बिहार के सभी 38 जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस थानों को सूचित किया गया है कि विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहें। संवदेनशील इलाकों में निगरानी बढाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि देशभर में सीएए लागू होने के बाद राज्य पुलिस को सचेत रहने और सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है।
मिशन सुरक्षा के अन्तर्गत दियारा क्षेत्र के अपराध और अपराधियों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान करते पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (कल्याण) श्री विशाल शर्मा (@hillyreviews)…
.
.#BiharPolice #Bihar #HainTaiyaarHum #मिशन_सुरक्षा@IPRD_Bihar @BiharHomeDept pic.twitter.com/aEx4COn4Kp— Bihar Police (@bihar_police) March 11, 2024
बिहार के सभी 38 जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस थानों को सूचित किया गया है कि विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सक्रिय रहें. संवदेनशील इलाकों में निगरानी बढाने के निर्देश दिए गए हैं. सीमांचल के जिलों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।
Bihar CAA Alert News | जिलों में विशेष निगरानी
सीमांचल के जिलों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। साल 2019 में केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता कानून में संशोधन किया गया था। इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 से पहले आने वाले छह अल्पसंख्यकों हिंदू, ईसाई,
#BiharPolice की विगत 24 घंटों की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां…
बिहार पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर l
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar #Dial14432@IPRD_Bihar @BiharHomeDept @nawgachiapolice @PatnaPolice24x7 @SpVaishali @munger_police pic.twitter.com/ctbg34pave— Bihar Police (@bihar_police) March 12, 2024
सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया था। अब इस कानून के लागू होने के बाद केंद्र सरकार के पास दूसरे देशों से आए गैर-मुस्लिम शर्णार्थियों को भारत की नागरिकता देने का अधिकार है।