सऊदी से लौटा युवक, प्यार में मिला धोखा… दरभंगा में फंदे से लटकी मिली लाश! निकाह से इनकार और टूट गया दिल! सऊदी से लौटा बेलाल अंसारी मौत को गले लगा गया।@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
“निकाह करो वरना मर जाऊंगा!” –बेलाल अंसारी की दर्दनाक कहानी!
बेलाल अंसारी की दर्दनाक कहानी! जिस लड़की से निकाह को लौटा, उसी ने ठुकरा दिया प्यार।सऊदी से लौटा, लड़की से निकाह की जिद… और फिर मिली लाश! दरभंगा में मातम। “निकाह करो वरना मर जाऊंगा!” – लड़की के इनकार के बाद युवक ने फांसी लगाई@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
सऊदी से लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, प्रेम में धोखे के बाद लगाई फांसी
जाले, दरभंगा, देशज टाइम्स – नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 स्थित सर्कल टोला में गुरुवार सुबह 22 वर्षीय युवक बेलाल अंसारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का शव गले में फंदा लगाकर घर के अंदर लटका पाया गया। परिजनों ने फौरन फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पिछले रविवार को ही विदेश से आया था
मृतक बेलाल अंसारी, पिता अशरफ अंसारी उर्फ बंगाली, हाल ही में सऊदी अरब से अपने गांव लौटा था। जानकारी के अनुसार वह पिछले रविवार को ही विदेश से स्वदेश वापस आया था। बेलाल का पहले असम में अपने पिता के साथ रहना हुआ करता था, वहीं उसकी एक स्थानीय युवती से गहरा प्रेम संबंध था।
विदेश से वीज़ा खत्म होने से पहले ही लौट आया, जिद उसी से करूंगा शादी
परिजनों के अनुसार बेलाल ने अपने स्वजनों से यह बात स्पष्ट कर दी थी कि वह उसी युवती से निकाह करेगा और इसी कारण विदेश से वीज़ा खत्म होने से पहले ही लौट आया। सोमवार को बेलाल और युवती के बीच मोबाइल पर लंबी बातचीत हुई। इस दौरान बेलाल ने युवती पर निकाह का दबाव बनाया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इस बात से वह मानसिक रूप से टूट गया।
उदास चेहरा और गुमसुम रहना सभी बेचैन, फिर आज ये हुआ
निकाह से इनकार के बाद बेलाल अत्यधिक तनाव में रहने लगा, खाना-पीना भी छोड़ दिया और अक्सर चुपचाप एक कोने में बैठा रहता था। परिजन उसे बार-बार समझाते, लेकिन उसका उदास चेहरा और गुमसुम रहना सभी को बेचैन कर रहा था। अंततः गुरुवार सुबह उसने अपने जीवन को समाप्त कर लिया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने जानकारी दी कि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए सामाजिक पंचनामा बनाकर पुलिस को सौंपा, जिसके बाद स्थानीय करवला पोखर स्थित कब्रगाह में मृतक को सुपुर्दे-ख़ाक किया गया।