Darbhanga News |…और DMCH में धू-धूकर जलने लगा Ambulance जहां धूधकर जलते एम्बुलेंस को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका जहां बिजली के शार्ट सर्किट से उठी चिंगाड़ी से आग लग गई थी।
Darbhanga News | आईडीएच वार्ड के पास पुरानी खड़ी एम्बुलेंस में
डीएमसीएच परिसर स्थित आईडीएच वार्ड के पास पुरानी खड़ी एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गई है। स्थानीय लोगों की मदद आग पर काबू पाया जा सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऊपर से गुजर रहे 11 केवीए बिजली के तार में शर्ट सर्किट के कारण उठी चिंगाडी से नीचे खड़े एम्बुलेंस में आग लग गई है। आग लगने के कारण करीब चार एम्बुलेंस पूरी तरीके से जल गए हैं।
Darbhanga News | सिविल सर्जन कार्यालय से संचालित होने वाले सरकारी दर्जनों
बतादें जिले के सिविल सर्जन कार्यालय से संचालित होने वाले सरकारी दर्जनों एंबुलेंस रख रखाव के कमी के कारण कबाड़ बन चुके हैं। जिसे विभाग ने डीएमसीएच परिसर के आईडीएच वार्ड के पास लगा रखा है। यहां खड़े सभी दर्जनों एम्बुलेंस जर्जर बन चुके हैं।
Darbhanga News | यह बहुत ही बड़ा रिहायसी इलाका है
स्थानीय मोहल्लावासी मो. इसराइल ने बताया कि यह बहुत ही बड़ा रिहायसी इलाका है। इस इलाके के बीचोबीच दर्जनों जर्जर कबाड़ बन चुके सरकारी एम्बुलेंस को खड़ा करके छोड़ दिया गया है। आज इन एम्बुलेंस के ऊपर से गुजर रहे 11 कबीए के तार से निकली चिंगाड़ी कबाड़ वाली एम्बुलेंस पर गिरते ही आग लग गई।
Darbhanga News | लग रहा था कि कही आग लोगों के घरों में न लगे
बताया कि हम मुहल्लावासियों ने सामने से गुजर रहे नाले की पानी व चापाकलों के पानी से आग पर काबू पाने में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि आग देखते ही देखते फैलने लगा था हमलोगों को लग रहा था कि कही आग लोगों के घरों में न लगे इसलिए अग्निशमन विभाग के पहुँचने से पहले आग पर काबू पा लिए थे।