Darbhanga News|Benipur News| Bahera Dental College के पास Triple Bike सवार जा टकराया दीवार से..तीनों की हालत नाजुक| तीनों को स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद बेहतरी के लिए दरभंगा डीमएसीएच भेज दिया गया है।
Darbhanga News|Benipur News| मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी
नकारी के अनुसार, बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा डेंटल कॉलेज के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया।
Darbhanga News|Benipur News| काजियाना गांव के ही रजा,अली और राजू…एक ही बाइक पर थे सवार
घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों के अनुसार काजियाना गांव के ही रजा,अली, एवं राजू एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था इसु दौरान मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से एक दीवार से जा टकराई। इसमें उक्त तीनों युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बहेड़ा पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त सभी घायलों को डीएमसीएच रेफर कर दिया।