Darbhanga News | सदर के श्मशान में अस्थाई झोपड़ी भरी थी पुआल, छुपी थी देसी शराब, थी बहकाने की साजिश, मगर बच ना सका कारोबारी जहां, सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध, दरभंगा प्रदीप कुमार के निर्देश के आलोक में मद्यनिषेध विभाग, दरभंगा की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानान्तर्गत महुआ ग्राम में श्मशान स्थल के पास सरोवर मंडल के पुत्र विजय मंडल को पुलिस ने दबोच लिया है।
Darbhanga News | फूस की अस्थाई झोपड़ी से हो रही थी शराब की तस्करी
फूस की अस्थायी झोपड़ी से अवैध शराब की कारोबारी के यहां अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, सदर कुमार रविशंकर की ओर से तलाशी के क्रम में झोपड़ी के अंदर पुआल से छुपाकर रखे हुए प्लास्टिक के 05 बोरा से नेपाली देशी शराब पाया गया, जिसके प्रत्येक बोतल पर सौरभ सौफी उत्पादक छिन्नमस्ता डिस्टिलरी (प्रा) लि., धनुषा, नेपाल लिखा हुआ पाया गया।
Darbhanga News | अवर निरीक्षक, मद्य निषेध, सदर ने बताया
अवर निरीक्षक, मद्य निषेध, सदर की ओर से बताया गया कि 04 बोरा में 300 एम.एल के 600 बोतल तथा 01 बोरा में 300 एमएल के 120 बोतल कुल – 216 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया।
Darbhanga News | विजय मंडल ने बताया, ये उसी की है
पूछ-ताछ के क्रम में कारोबारी विजय मंडल ने बताया कि बरामद शराब उसी का है, इसके बाद घटना स्थल से अवैध जब्त प्रदर्श के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (संशोधित अधिनियम 2022) के सुसंगत धारा के अन्तर्गत प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News | 24 घंटे सभी गाड़ियों की सघन जांच
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बिहार राज्य में अवैध शराब की बिक्री एवं स्वामित्व दंडनीय अपराध है। जिला निर्वाचन अधिकारी दरभंगा के निर्देश के आलोक में दरभंगा पुलिस की ओर से 24 घंटे सभी गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है।