Darbhanga News| हायाघाट के पतोर चनखेरिया में सर्पदंश से मौत| हायाघाट के पतोर थाना क्षेत्र के चनखेरिया गांव के राम महतो के पुत्र विष्णु कुमार महतो की सर्पदंश से मौत हो गई। मौत की (Death due to snakebite in Pator Chankheria of Hayaghat, Darbhanga) खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया। मृतक की माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। मां के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। तीन भाई-बहन में सबसे छोटे पुत्र विष्णु की मौत से मानो घर में सन्नाटा पसर गया।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| एसएसपी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले को
जानकारी के अनुसार, विष्णु अपने नानी के यहां उघरा के निम्हा टोला में रह रहा था। इसी बीच सोमवार की दोपहर उसे सर्प ने डंस लिया। जिसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पतोर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है।