Darbhanga News| जब्त चावल लदे ट्रक में राज छुपा है गहरा…| जहां, लहेरियासराय थाना इसकी हर जद में पड़ताल की नई एंगिल को जोड़ भी रहा घटाव करते उसका गुणाफल भी निकाल रहा। कारण, जब्त चावल लदे ट्रक और उसमें मिले 180 क्विंटल चावल कई इशारे कर रहे हैं। कौन है वो। किसके इशारे पर कहां जा रहा था ट्रक। कौन मास्टरमाइंड। कहां और किस माफिया से इस पूरे तार के कनेक्शन हैं। यह अब राज नहीं रहेगा। इसकी हर गांठ अब खुलेगा। कारण, पूरे मामले में एफआईआर (FIR against truck loaded with rice seized in Darbhanga) दर्ज कर ली गई है। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार इसकी तह में पहुंचने वाले हैं कि आखिर, इस पूरे चावल प्रकरण की जड़ कहां और किसी तरफ जमे हैं।
Darbhanga News| जब्त किए गए ट्रक के अलावे 180 क्विंटल चावल भी है
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूरे मामले में नगर खाद आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने कहा है, जब्त किए गए ट्रक के अलावे 180 क्विंटल चावल भी है। मार्केटिंग ऑफिसर ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि यह चावल भारतीय खाद्य निगम या बिहार राज्य खाद्य निगम का बोरा नहीं है। लेकिन, सैंपल में लिया गया चावल बिहार राज्य खाद का प्रतीत होता है। वैसे, चालक की ओर से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया है।
Darbhanga News| वापस 30 मई को सासाराम जाने के क्रम में यह ट्रक पंडासराय
उन्होंने कहा कि ट्रक बिहार राज्य खाद निगम के मुख्य परिवहन अभिकर्ता की ओर से परिवहन के लिए पंजीकृत कराया गया है। चावल से लदा ट्रक 27 मई को सासाराम से चलकर तारडीह आया था। वापस 30 मई को सासाराम जाने के क्रम में यह ट्रक पंडासराय स्थित किसी गोदाम से चावल लेकर सासाराम जा रहा था।
Darbhanga News| किसके इशारे पर…संवेदक, माफिया कहां हैं…सिर्फ आरोपी बना ट्रक का ड्राइवर…मगर, सवाल कईं हैं
किनके इशारे पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय के पास चावल के गोदाम से चावल लोड कर सासाराम जा रहा था। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सैदनगर से बुधवार की देर रात ट्रक समेत चावल जब्त किया था। एमओ के आवेदन पर सिर्फ ट्रक ड्राइवर को आरोपी बनाया गया है। अन्य किसी संवेदक या माफियाओं पर मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Darbhanga News| क्या ड्राइवर अपनी इच्छा से चावल लेकर दरभंगा से सासाराम जा रहा था? यह सवाल तो पूछे ही जाएंगें
ट्रक ड्राइवर को बलि का बकरा बनाया गया है। यदि मामले की तहकीकात सही तरीका से की जाए तो कई राज खुल सकते हैं। चावल के खेल में कई माफिया गैंग शामिल हैं। मार्केटिंग ऑफिसर ने औपचारिकता पूरी कर ड्राइवर पर मामला दर्ज करवाया है। ड्राइवर अपनी इच्छा से चावल लेकर दरभंगा से सासाराम नहीं ले जा रहा होगा। ट्रक मालिक या संवेदक के आदेश से ही चावल लेकर सासाराम जा रहा होगा।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। तहकीकात की जा रही है। ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है। जल्द हीं इस खेल में शामिल लोगों के नाम पता खंगालते हुए कार्रवाई की जाएगी।