अलीनगर, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी राजीव रोशन ने स्थानीय लोगों से जनसंवाद करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं आपके लिए। आप जब तक इसके भागीदार नहीं बनेंगे तब तक समाज में खुशहाली नहीं आएगी। विकास का मायने तभी होगा जब आप इन सरकारी लाभों का उपयोग करेंगे। अपने दिनचर्या में शामिल करेंगे।
डीएम श्री रौशन ने कहा कि विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है जब महिला और पुरुष दोनों मिलकर काम करते हैं तब विकास की गति तेजी से होता है । इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने का कार्य किया है जिससे आज महिला कई प्रकार की रोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही है।
हरसिंहपुर पंचायत सरकार भवन पर बुधवार को जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता के मंच संचालन में आयोजित जन संवाद में डीएम श्री रौशन ने कहा कि राज्य का विकास सड़क एवं हवाई अड्डे के बन जाने से ही नहीं होता है। जब तक आम लोगों में खुशहाली नहीं आएगा तब तक उसे विकास नहीं माना जाएगा, बिहार मॉडल में न्याय के साथ विकास हो तब उसे विकास माना जाता है।
अब आप घर बैठे जमीन का रसीद कटवा सकते हैं। इसमें आपसे कोई एक भी पैसा नाजायज राशि आपसे कोई नही ले सकता, यह कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन पर हो रहा है इसलिए सरकार ने अब सभी पंचायतों में 2024 तक पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए उन्होंने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सीओ से जमीन इस भवन के लिए उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ,मुख्यमंत्री का सपना था जो राज्य के किसी भी हिस्से से पटना 5 घंटे में पहुंचा जा सके जिसका परिणाम है आज चारों ओर सड़कों का जाल बिछ गया है।
कृषि फीडर के लिए खेतों में बिजली पहुंचाई जा रही है जिसके माध्यम से लोग कम लागत में अपने खेतों की पटवन करेंगे जिससे बेहतर पैदावार भी होगा साथ ही प्रदूषण भी नहीं फैलेगा, खेतों में फसल लगाने से पहले मिट्टी जांच करने के बाद ही फसल लगाने को कहा जिससे कम लागत में अच्छी उपज मिलेगा।
उन्होंने सभी लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा देने को कहा जिस पर उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की एक पंक्तियां कहते हुए कहा उनका कहना थ भीमराव अंबेडकर की एक पंक्तियां कहते हुए कहा उनका कहना था, शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो भी उसे पिएगा वह दौड़ेगा, बिहार में मध्य निषेध कानून लागू है यहां शराब पीना गैरकानूनी है। इसे पीने वाले को दंडित किया जाएगा, आज पंचायत प्रतिनिधियों में 50% महिलाओं को आरक्षण दिया गया है लेकिन इस जिला में उससे भी अधिक महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनकर कार्य कर रही है।
उन्होंने बच्चों से शिक्षण कार्य के अलावा इधर-उधर का काम नहीं करने को कहा जिससे हुआ अपने लक्ष्य की प्राप्ति से भटक जाए, आज बिजली उत्पादन के लिए सौर ऊर्जा के माध्यम से सोलर प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है जिससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है और बिजली का उत्पादन भी बिना किसी बाधा के उत्पन्न होता है। उन्होंने भगवान को परिभाषित करते हुए हुए कहा भ से भूमि, ग से गगन, वा से वायु एवं न से नीर इसके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।
उन्होंने हरसिंहपुर की भूमि को राजा हरसिंग देव एवं शाह मखदूम शाह की पवित्र भूमि बताते हुए अत्यंत ही पवित्र भूमि बताया, साथ ही मिथिला कि भूमि को ज्ञान एवं विज्ञान एवं संस्कृति की भूमि बताते हुए यहां के लोगों के द्वारा देश-विदेश में अपनी संस्कृति को फैलाने की बात कहा, आज मिथिला विश्वविद्यालय के पंचांग को देश-विदेश में लोग शुभ कार्यों में उनके उपयोग करते है। यहां के भूमि को अत्यंत ही पवित्र बताया, कार्यक्रम की उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने किया, वही पंचायत के मुखिया देववंती देवी ने जिलाधिकारी को पाग, चादर, मिथिला पेंटिंग एवं रुद्राक्ष का पेड़़ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला के कई पदाधिकारी पहुंचे थे, जिन्होंने भी अपने विभागों की योजनाओं को आम लोगों को जानकारी दिया एवं उसका लाभ उठाने को कहा, बैठक में एडीएम राजेश झा राजा ,सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नेहा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी नागेंद्र गुप्ता, बीडीओ परमानंद प्रसाद, सीओ अजय राठौर, प्रखंड श्रम कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार झा, बीईओ रामकुमार ठाकुर,
सीडीपीओ अंजू कुमारी, प्रमुख सविता कुमारी, जिला परिषद सदस्य सुनीता यादव, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार ,जिला पंचायती राजपथ अधिकारी आलोक राज, बेनीपुर एसडीएम शंभुनाथ झा, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, समेत पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के सभी विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव ने किया।