सतीश झा, बेनीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक (In Benipur, Additional District and Sessions Judge I Avinash Kumar gave special tips to officials and banks.) किया।
बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऋणधारकों का नाम पता एवं बकाया राशि आदि से संबंधित सूची बनाकर सोमवार तक कार्यालय में जमा करें। साथ ही अगले बैठक में ऋणधारकों को दिए जाने वाले छूट की गाईडलाईन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराये।
एडीजे वन ने कहा कि 9 दिसंबर को ऋणधारकों को विशेष छूट देने की तैयारी करें। एसीजेएम संगीता रानी ने कहा कि सभी ऋणधारकों के बही खाते लोक अदालत में अवश्य लायें। बैठक में एसडीजेएम प्रमोद रंजन, मुंसिफ सह न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद, एसबीआई के विनोद कुमार विद्यार्थी, एडीबी के धर्मेन्द्र कुमार, पीएनबी के अभिषेक कुमार मिश्र, सेंट्रल बैंक के सुरज कुमार सिंह, बैंक आफ इंडिया के मनीष कुमार एवं ग्रामीण बैंक के मयूर चंद्र उपस्थित थे।