दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर दर्दनाक हादसा, चाचा-भतीजे की मौत
➡ जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलीं लाशें
➡ युवक का सिर ट्रेन से कटकर धड़ से अलग, दूसरी लाश पटरियों के बीच मिली
➡ हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने की संभावना, पुलिस जांच में जुटी
मृतकों की पहचान हुई
घटना का पूरा विवरण
दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर सोमवार तड़के जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर दो लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। शवों की हालत देखकर प्रथम दृष्टया हत्या कर शवों को ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मगर, यह हादसा भी हो सकता है। जांच जारी है।
✅ एक लाश रेलवे ट्रैक की दोनों पटरियों के बीच में पड़ी थी।
✅ दूसरा शव रेलवे ट्रैक के दक्षिणी पटरी के पास था, जिसका सिर ट्रेन से कटकर अलग हो गया था।
✅ 55577 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के दौरान मौत हुई।
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल से कोई भी कपड़ा, जूता या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे यह संदेह गहराता है कि हत्या कर शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया होगा।
📍 घटनास्थल जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर पंचायत स्थित मनमा टपानी के पास है।
📍 घटना स्थल से घोघराहा-जाले एसएच-97 की दूरी लगभग 250 मीटर है।
रेलवे ने दी थी सूचना
समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर शव देखे और इसकी लिखित सूचना जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद मामले की जानकारी जीआरपी दरभंगा, जाले थाना पुलिस और आरपीएफ सीतामढ़ी को दी गई।
क्या कह रही है पुलिस?
🔹 पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
🔹 पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है। जल्द ही पूरा अपडेट सामने आएगा।
📢 (ताज़ा अपडेट के लिए DeshajTimes.com से जुड़े रहें)