PHD Course Work Exam | Sanskrit University Darbhanga | PhD 2022-23 Session। दरभंगा, देशज टाइम्स – काशी विद्वत परिषद द्वारा संचालित केशव रामकृष्ण संस्कृत विश्वविद्यालय में 2022-23 सत्र के लिए पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 15 जून 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में संपन्न होगी।@देशज टाइम्स।
परीक्षा का समय और विषय विवरण
पहली पाली: सुबह परीक्षा की पहली पाली का समय 09 से 12 बजे तक — प्रथम पत्र (Paper 1), दूसरी पाली: दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक — द्वितीय पत्र (Paper 2)।
परीक्षा केंद्र
स्थान: बहुद्देशीय भवन, मुख्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी और निर्देश
पीआरओ निशिकान्त ने जानकारी दी कि परीक्षा की सभी तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। शोध प्रभारी प्रो. दिलीप कुमार झा ने बताया कि दोनों पत्रों की परीक्षा पालीवार आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार झा ने स्पष्ट किया कि
“परीक्षा वहिष्कार या अनुपस्थिति की स्थिति में पुनः परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।”
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश
समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें। अनुशासन और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दें। किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों का प्रयोग न करें — ऐसा पाए जाने पर विश्वविद्यालय की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।