सतीश चंद्र झा। Darbhanga News| Benipur News| पौधरोपण चलेगा पूरे Week@यही संकल्प| बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के अनुमंडल मुख्यालय व न्यायालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ता की ओर से भारत की एकता एवम अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक, करोड़ों कार्यकर्ता के पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पौधरोपण कर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेनीपुर के जिला संघचालक ताराकांत झा की ओर से किया गया।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सह बेनीपुर विधानसभा संयोजक मुनीन्द्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत आज डॉ. मुखर्जी के जयंती के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम शुरु किया गया है जो अगले एक सप्ताह तक संपूर्ण बेनीपुर विधान सभा के विभिन्न प्रमुख स्थलों सहित सैंकड़ों जगहों पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलेगा।
इस अवसर पर बेनीपुर नगर परिषद के रूप मुख्य पार्षद राजीव कुमार ठाकुर , तारडीह मंडल अध्यक्ष माधव आजाद, परमानंद यादव, श्रवण लाल देव,मोती बाबू ,अधिवक्तागण रामचंद्र यादव, सुशील चौधरी, मदन कुमार ठाकुर, सरोज झा, संजीव झा, राजू खान नंद कुमार मंडल, मनोज पासवान, संजीव कुमार ठाकुर, सुधीर झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।