दरभंगा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी सूचना है। बेला पावर सब स्टेशन (PSS) में रविवार, 05 मई 2025 को मेंटिनेंस (Maintenance) का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई प्रमुख फीडरों (Feeders) से जुड़े इलाकों की बिजली आपूर्ति (Power Supply) कुछ समय के लिए बाधित रहेगी।
दरभंगा में 5 मई को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने से शहर के अठारह मोहल्लों में बिजली बाधित रहेगी। ऐसा बेला PSS में मेंटिनेंस कार्य के कारण हो रहा है। इससे कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा जिले के बेला पावर सब स्टेशन (PSS) में 05 मई 2025 (रविवार) को मेंटिनेंस (रख-रखाव) का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बेला PSS से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इन फीडरों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
Kathalwari Feeder | Shivdhara Feeder| Emergency Feeder| Industrial Feeder| बिजली कटौती का समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक|
बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र
बेला| परमेश्वर चौक| सुंदरपुर| बीरा | बाघमौर| कटहलबारी| विद्यापति चौक| भंडार चौक| इंडस्ट्रियल एरिया| तारामंडल| पीटीसी| रामबाग| शुभंकरपुर| बंगलागढ़| रत्नोपट्टी| नाका नं 2| सोतीलाइन एवं आसपास के अन्य क्षेत्र|
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर आवश्यक कार्य निपटाने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। विभाग का कहना है कि मेंटिनेंस कार्य बिजली आपूर्ति को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है।