चेन लूटने आए थे लुटेरे, लेकिन भिड़ गई बहादुर महिला! मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग। जान दे दूंगी, लेकिन चेन नहीं!” – लुटेरों से भिड़ी महिला, गोली चली, सिर फोड़ा।
बदमाशों से भिड़ीं महिला! गोलीबारी, सिर पर वार और चेन लूट – मुजफ्फरपुर में खौफनाक वारदात
मुजफ्फरपुर में महिला से चेन लूट! फायरिंग और सिर पर वार, पटना जैसी वारदात दोहराई।लूटेरों से भिड़ी महिला, जान बचाई लेकिन सिर फूट गया! मुजफ्फरपुर में फिर खूनी वारदात@देशज टाइम्स मुजफ्फरपुर।
पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में लूट की कोशिश ने लिया खूनी मोड़, संजू देवी को पिस्टल के बट से किया जख्मी
मुजफ्फरपुर@देशज टाइम्स| क्राइम रिपोर्ट | बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। पटना के आफराबाद कॉलोनी में दोहरे मर्डर की वारदात के बाद अब मुजफ्फरपुर में एक महिला पर जानलेवा हमला हुआ है। सोमवार सुबह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पानी टंकी चौक स्थित जायसवाल कैंपस के पास बदमाशों ने दूध लेकर लौट रही महिला संजू देवी से चेन लूटने की कोशिश की।
महिला ने दिखाई बहादुरी, लेकिन अपराधियों ने की गोलीबारी
महिला ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों से झड़प हो गई। बाइक सवार अपराधियों ने पहले महिला से हाथापाई की, फिर कमर से पिस्टल निकालकर दो राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि संजू देवी गोली की चपेट में नहीं आईं, लेकिन भागते समय बदमाशों ने पिस्टल की बट से सिर पर वार कर दिया।
घायल महिला की पहचान और स्थिति
पीड़िता संजू देवी, मधुबनी निवासी विकास झा की पत्नी हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से मुजफ्फरपुर के पानी टंकी चौक पर रहती हैं। घटना के बाद महिला को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मिठनपुरा थानेदार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधी वारदात के बाद फरार हो गए।
पटना में भी दिल दहला देने वाली वारदात
इसी दिन पटना के आफराबाद कॉलनी में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई। मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इन वारदातों से राज्य में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संभावित अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।