बेनीपुर । बहेड़ा थाना परिसर में गुरुवार को ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के अध्यक्षता में बेनीपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कि गई ।
Darbhanga News | Benipur News | 75 दिनों के अंदर केस का करें निष्पादन
इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।समीक्षा बैठक में उन्होंने लंवित वारंट, एवं कुर्की का अविलंब निष्पादन करने के साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया । समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में 75 दिनों के अंदर केस का निष्पादन करें।
Darbhanga News | Benipur News | विशेष निगरानी, कारवाई, निर्देश
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को लोगों के द्वारा प्राप्त शिकायत पत्रों का अविलंब निष्पादन करें। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाके और असमाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने अवैध शराब कारोबारीयों के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाने, वाहन चेकिंग और गश्ती करने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार मंडल, बहेड़ा थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी, अलीनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, बाजीतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बहेड़ी थानाध्यक्ष वरूण गोस्वामी, मनीगाछी के मृत्युंजय कुमार, सकतपुर के मनीष कुमार, एवं नेहरा थानाध्यक्ष राज कुमार उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के बाद एसपी काम्या मिश्रा ने बहेड़ा थाना परिसर में आम लोगों से भी मिले और उनकी समस्या सुनी।