दरभंगा | सिमरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज अपराध (crime in Bihar) सामने आया है। कॉलेज जा रही एक छात्रा का अपहरण (kidnapping case) कर उसे नशीला पदार्थ (intoxicating substance) खिलाया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म (rape case in Darbhanga) किया गया।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
📌 हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान मौत
जब युवती की हालत गंभीर हो गई, तो आरोपी उसे दरभंगा दिल्ली मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा कर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि, इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
📌 आरोपी को अस्पताल कर्मियों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
अस्पताल के स्टाफ ने आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया और सिमरी थाना पुलिस (Simri Police) के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान जलवार पंचायत के कमरौली निवासी पृथ्वी राज (पिता: राजू पासवान) के रूप में हुई है।
📌 मां की शिकायत पर FIR, माता-पिता भी आरोपी
मृतका की मां ने सिमरी थाना में FIR (Bihar Police FIR) दर्ज कराई है। इसमें आरोपी युवक के माता-पिता को भी इस अपराध में संलिप्त बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Autopsy at DMCH Darbhanga) के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच (Deep Investigation) शुरू कर दी गई है।
📌 पुलिस की कार्रवाई: आरोपी पर कड़ी धाराएं लगाई गईं
👉 पुलिस आरोपी को जल्द ही न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।
👉 मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की जा रही है।
🔴 बढ़ते अपराध पर सवाल
बिहार में महिला सुरक्षा (Women Safety in Bihar) को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना फिर साबित करती है कि कड़े कानूनों (Strict Laws) और सख्त पुलिस निगरानी (Strict Police Surveillance) की सख्त जरूरत है।