बिरौल, देशज टाइम्स। पूरे अनुमंडल में बिजली विभाग अवैध कनेक्शन से घर को रौशन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत आज अरगा उसरी पंचायत के कमलपुर में बिजली विभाग की बड़ी रेड पड़ी है।
छापामार टीम ने इस दौरान दो लोगों में अवैध बिजली से घर में बल्ब और पंखा चलाने वालों को दबोचा। घर में चोरी वाली बिजली जलते देख टीम के ग्रामीण जेई सनिदेवल ने तत्काल बड़ा एक्शन लिया।
उन्होंने बताया कि शैल कुमार एवं विष्णुदेव ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। किये जाने पर दोनो की बिजली काट दी गयी थी। इसमें शैल कुमार पर 35700 एवं विष्णुदेव पर 5312 रुपये बकाया है। बावूजद बिजली की बकाया भुगतान नहीं कर चोरी छिपे तार में टोका लगाकर दोनो अपने घरों में बिजली का चोरी करते पाया गया है।
जेई ने बताया कि शैल कुमार को 29600 एवं विष्णुदेव पर 31092 रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों पर बिजली चोरी के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।