हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच पर स्थित कमतौल चौक के एक युवक ने महिला शिक्षिका से पर्स व मोबाइल छीनने का प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल महिला शिक्षिका बासोपट्टी की रहने वाली है। जो पति के साथ बाइक पर हरलाखी थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव अपने मायके जा रही थी।
Madhubani News: जमकर पिटाई, 112 नंबर पर दी मामले की जानकारी
इस दौरान एक युवक बाइक से पीछा करते हुए महिला के बराबरी में आया और उसके हाथ से पर्स व मोबाइल छीनने लगा। इस क्रम में बाइक का बैलेंस बिगड़ा और दोनों बाइक आपस में टकरा कर नीचे गिर गया। वहां कुछ ग्रामीण पहुंच गए और आरोपित युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर मामले की जानकारी दी।
Madhubani News: जानिए क्या है Muzaffarpur Connection?
112 नंबर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। इधर महिला शिक्षिका के पति सुभाष कुमार यादव ने बताया कि वो।पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे।
आरोपी युवक ने इस दौरान मेरी पत्नी किरण कुमारी से पर्स व मोबाइल छीनने का प्रयास किया। वहीं बाइक के गिरने से महिला जख्मी भी हुई। जख्मी महिला को सीएचसी उमगांव में इलाज कराया गया।
Madhubani News: थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया –
आरोपित युवक उमगांव में किराए पर रहता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।