दीपक कुमार। Bihar News| Muzaffarpur News| बाइक, पार्ट्स चोर गिरोह का खुलासा, गैंग के 5 अपराधी धराए, मास्टरमाइंड कमरुद्दीन फरार| जहां, चोरी की बाइक एवं पार्ट्स के साथ पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
Bihar News|Muzaffarpur News|थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया
कांटी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में (Bike thief gang exposed in Kanti, Muzaffarpur, 5 arrested) थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि गिरफ्तार सभी पांचों अपराधी कांटी व आस-पास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और सभी पार्ट्स को अलग-अलग करके बेच देते थे। हालांकि गैंग का मास्टरमाइंड मो. कमरुद्दीन फरार है।
Bihar News|Muzaffarpur News| कांटी में चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की जा रही है
पुलिस को सूचना मिली कि कांटी में चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने छपरा मनोरथ निवासी करण कुमार के यहां छापेमारी की। यहां से पुलिस को चोरी की बाइक और कुछ पार्ट्स बरामद हुए।
इसके बाद पुलिस ने करण से कड़ी पूछताछ की, जिसके बाद सोती भेरियाही निवासी मोहम्मद मंजूर, बकटपुर निवासी मोहम्मद शमशेर, झिटकाही मधुबन निवासी मुनीलाल पंडित एवं मुबारकपुर निवासी अमन कुमार के घर से चोरी की 7 मोटरसाइकिल, दो खुला इंजन, 2 शौकर,1 टंकी, 4 साइलेंसर, लाइट, 2 मडगार्ड रिंग एवं 4 लेगार्ड के पार्ट्स भी बरामद किए गए।
Bihar News|Muzaffarpur News| 5 अपराधियों में से एक अपराधी अमन कुमार पर भी मामला दर्ज है
थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि नए कानून के तहत सभी साक्ष्य का वीडियो फुटेज बनाकर एक पेन ड्राइव में एकत्रित किया गया है एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। यह गैंग बीते 10 वर्षों से सक्रिय हैं और इसके मास्टरमाइंड मोहम्मद कमरुद्दीन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। वहीं गिरफ्तार 5 अपराधियों में से एक अपराधी अमन कुमार पर भी मामला दर्ज है। अन्य सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।