समस्तीपुर, देशज टाइम्स। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में टिकट रहित यात्रियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चकिया, मोतिहारी और सगौली स्टेशनों पर लालगाड़ी विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 268 मामलों से ₹90,805 की राजस्व वसूली की गई।
किस ट्रेन में हुई जांच?
इस अभियान के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों में गहन टिकट जांच की गई। इसमें, ट्रेन संख्या 63311 / 12557 / 15215 / 75213 / 19038 / 15216 / 15274 / 63314 / 12558 शामिल हैं।
18 TTE और 5 RPF जवान रहे तैनात
अभियान में 18 टिकट जांच कर्मचारी (TTE) और 5 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर के निर्देशन में संचालित हुआ। मुख्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के आदेश पर कार्रवाई हुई।
रेलवे की अपील: टिकट लेकर करें यात्रा
रेल मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है:
“यात्रा से पूर्व उचित किराया का टिकट लें। बिना टिकट यात्रा करना जुर्म है और इससे अन्य यात्रियों की सुविधा पर भी असर पड़ता है।”
इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों में टिकट जागरूकता बढ़ाना और रेलवे राजस्व की क्षति को रोकना है।
टिकट काउंटर पर दिखी लंबी कतारें
चेकिंग की जानकारी से यात्रियों में जागरूकता दिखी। चकिया, मोतिहारी और सगौली स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर अच्छी-खासी भीड़ देखी गई।
रेल प्रशासन का उद्देश्य: सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा
समस्तीपुर रेल मंडल लगातार यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और टिकटधारी यात्रा का अनुभव देने के लिए तत्पर है।