Madhubani News | Jhanjharpur-Laukaha रेलखंड में ट्रेन चलने की उम्मीद जग गई है जहां Vachaspatinagar-Laukaha स्टेशन के बीच Speed Trial बुधवार को होगा। वाचस्पतिनगर-लौकहा स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल बुधवार को होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।
Madhubani News| झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में आमान परिवर्तन का काम युद्ध स्तर पर
जहां, खुटौना से बड़ी खबर आ रही है। यहां, झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में आमान परिवर्तन का काम युद्ध स्तर पर इतनी तेजी से चल रहा है कि अब लोकसभा चुनाव से पहले ही इस लाइन में सवारी गाड़ियों के परिचालन की उम्मीद जग गई है।
Madhubani News| बड़ी लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। इन्हीं में से एक सूत्र से मिली खबर के मुताबिक कल बुधवार को किसी भी समय वाचस्पतिनगर से खुटौना होते हुए अंतिम स्टेशन लौकहा बाजार तक (23 किमी) की दूरी पर लाइट इंजन से ट्रैक परीक्षण हेतु ट्रायल होगा।
Madhubani News| ट्रायल अवधि में रेलवे ट्रैक से दूर हटकर रहें
इसके अगले दिन अर्थात गुरुवार को सीआरएस किए जाने की संभावना बताई जा रही है। ट्रायल के पूर्व मंगलवार को वाचस्पति नगर से लौकहा बाजार स्टेशन तक दोनों तरफ के गांवों के लोगों को माइक के जरिए सूचित किया गया कि उक्त ट्रायल अवधि में रेलवे ट्रैक से दूर हटकर रहें। अपने मवेशियों को भी दूर रखें तथा दाएं-बाएं दूर तक देखकर ही ट्रैक पार करें।