Madhubani News | Khajoli News | 5 सालों की लड़ाई…अब मिली जीत…यही है शिक्षकों के हाथों में DPE Certificate वाली तस्मै श्री गुरूवे नम: जहां पांच वर्षों के न्यायिक लड़ाई बाद शिक्षकों में डीपीई प्रमाण पत्र मिलने से खुशी की लहर है। हो भी क्यों ना…आखिर उच्च न्यायालय पटना ने शिक्षकों के दायर वाद को सही माना। इसके बाद इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक के हाथों प्रमाण पत्र मिलना लंबी लड़ाई की सुखद जीत है।
Madhubani News | खजौली के दर्जनों शिक्षकों को डीपीई का प्रमाण पत्र
खजौली से मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार, पांच वर्षों के न्यायिक लड़ाई बाद प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को डीपीई का प्रमाण पत्र मिला है। इससे शिक्षकों में हर्ष है। शिक्षकों ने माननीय न्यायालय के प्रति आभार जताया है।
Madhubani News | शिक्षकों ने इग्नू से सत्र 2007-09 में प्रशिक्षण प्राप्त किया था
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने इग्नू से सत्र 2007-09 में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। जब उन्हें इग्नू से अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र हस्तगत हुआ तो उत्तीर्णता वर्ष दिसंबर 2009 के जगह जून 2013 मुद्रित था। इस संदर्भ में कई वर्षों तक इग्नू में पत्राचार होता रहा किन्तु प्रमाण पत्र में उतीर्णता वर्ष में सुधार नही हो पाया। संबंधित शिक्षकों ने वर्ष 2019 में उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर किया।
Madhubani News | वर्ष 2020 में न्याय निर्णय शिक्षकों के पक्ष में आया
वर्ष 2020 में न्याय निर्णय शिक्षकों के पक्ष में आया। तीन महीनों के अंदर प्रमाण पत्र संशोधित करना था। किन्तु इग्नू के द्वारा ससमय प्रमाण पत्र में सुधार नहीं करने पर पुनः 2021 में सभी शिक्षकों के द्वारा पुनः उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गयी।
Madhubani News | निदेशक, क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा, रजिस्टार इग्नू मैदान गढ़ी नई दिल्ली को नोटिस
न्यायालय की ओर से निदेशक, क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा, रजिस्टार इग्नू मैदान गढ़ी नई दिल्ली को नोटिस भेजा गया। पुनः इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक की ओर से सभी संबंधित को पत्र भेजकर उन्हें संशोधित प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया गया।