back to top
16 जुलाई, 2024
spot_img

Bangladedhi Mp Murder Case| अनवारुल अजीम अनार की हत्या के बाद कसाई ने…रौंगटे खड़े करने वाली वारदात

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes

सीआईडी के सामने कई सवाल हैं। पहला हत्या का मकसद। फिर? अजीम की लाश कहां है? अगर, कसाई ने लाश की पूरी खाल उतार दी। मांस नोंच लिए, ट्रेन और बस में छोटे-छोटे शव के टुकड़े को पॉली पैक में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंके तो वहां अब पहुंचना कैसे है? पूरी योजना के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है? हत्या में पश्चिम बंगाल का भी कोई व्यक्ति शामिल है। आखिर, सांसद इन हत्यारों के चंगुल में कैसे फंसे, लापता...फिर बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल लोकेशन, फिर लाश मिलने की बात...पूरी मर्डर मिस्ट्री में कई सुराख हैं। इन्हीं सवालों के बीच जवाब ढूंढती सीआईडी की टीम बांग्लादेश पहुंची है। जहां, गिरफ्तार लोगों से पूछताछ होगी....कसाई के बयान और मास्टमाइंड के नाम सामने आने के बाद...पुलिस की अगली कड़ी कहां जाकर जुड़ेंगी...

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

Bangladesh के MP अनवारुल अजीम अनार की Murder मिस्ट्री में कई खुलासे चौंकाते हैं। बांग्लादेश के सांसद की हत्या में शामिल कसाई ने जो कबूलनामा किया है, वह रौंगटे खड़े करता है। यह कसाई…24 वर्षीय जिहाद हवलदार….। जिसने जिस विभत्स तरीके से सांसद (Big revelation in Bangladesh MP Murder Case) की हत्या की।

Bangladedhi Mp Murder Case News| शव के पूरे शरीर की खाल उतारी। सारा मांस नोंचा। मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर  पॉली पैक में पैक किया

हत्या के बाद शव के पूरे शरीर की खाल उतारी। सारा मांस नोंचा। बाद में उस मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर छोटे-छोटे पॉली पैक में उसे पैक किया, फिर पूरे हत्या के मास्टरमाइंड बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां के इशारे पर उसे ठिकाने लगाया, सुनकर पुलिस भी हैरत में है। जहां,

Bangladedhi Mp Murder Case News| पश्चिम बंगाल पुलिस खुफिया विभाग गई ढ़ाका

जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम हत्याकांड में बांग्लादेश में गिरफ्तार तीन अपराधियों से पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस खुफिया विभाग (सीआईडी) की टीम बीती रात ढाका पहुंच गई है। इससे पहले सीआईडी ने इस हत्याकांड के सिलसिले में पश्चिम बंगाल से एक संदिग्ध सीमावर्ती इलाके के रहने वाला जुबेर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकी है।

Bangladedhi Mp Murder Case News| यह संदिग्ध वही कसाई है, जिसे मुंबई से अन्य आरोपियों ने हत्या के बाद शव को काटने के लिए बुलाया था

वैसे भी, पश्चिम बंगाल सीआईडी लगातार एक्शन में है। यह संदिग्ध वही कसाई है, जिसे मुंबई से अन्य आरोपियों ने हत्या के बाद शव को काटने के लिए बुलाया था। वह हत्या से दो महीने पहले ही मुंबई से कोलकाता आया था। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक जुबेर से एक आरोपित मुलाकात हुई थी।

Bangladedhi Mp Murder Case News| सीआइडी को जांच में पता चला कि अजीम के कोलकाता आने से काफी पहले ही

सीआइडी को जांच में पता चला कि अजीम के कोलकाता आने से काफी पहले ही आरोपित यहां आ गये थे। माना जा रहा है कि उन्होंने शहर में बैठकर हत्या’ की योजना बनाई। दोनों आरोपित दो मई से 13 मई तक कोलकाता के सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल में ठहरे।

Bangladedhi Mp Murder Case News| 10 दिनों तक शहर में ही हत्या की योजना बनाई थी

अजीम 12 मई को कोलकाता आये थे। वहीं, दोनों आरोपित उनके आगमन से कम से कम 10 दिन पहले कोलकाता पहुंचे थे। अजीम के आने के एक दिन बाद उन्होंने होटल छोड़ दिया। सीआईडी के मुताबिक आरोपितों ने इन 10 दिनों तक शहर में ही हत्या की योजना बनाई थी।

Bangladedhi Mp Murder Case News| शव के टुकड़े कर उसे कोलकाता में अलग-अलग कहां कहां किन-किन जगहों पर लेजाकर फेंका गया

वैसे सूत्रों की मानें तो उक्त कसाई ने कई खुलासे पुलिस के सामने किए हैं जो अभी छनकर सामने नहीं आई है। इसमें कैसे बांग्लादेशी सांसद की हत्या से पहले कहां क्या योजना बनीं। शव के टुकड़े कर उसे कोलकाता में अलग-अलग कहां कहां किन-किन जगहों पर ले जाकर फेंका गया।

Bangladedhi Mp Murder Case News| कैसे हुई हत्या

कसाई ने यह भी बताया है कि अख्तरुज्जमां के कहने पर उसने और चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों ने मिलकर सबसे पहले सांसद अनवारुल अजीम का गला घोंटकर बेरहमी से हत्या की। हत्या के बाद पूरे शरीर की खाल उतारी गई। सारा मांस निकाला गया। मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर पॉली पैक में भरा गया।

Bangladedhi Mp Murder Case News| हिस्सों को रिकवर करने के लिए कोर्ट में उसे पेश करने की तैयारी

हड्डियों के भी छोटे-छोटे टुकड़े किए गए। बाद में सभी मिलकर पॉली पैक को उठाकर ट्रेन और बसों से कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया। अब पुलिस कसाई की निशानदेही पर शरीर के हिस्सों को रिकवर करने के लिए कोर्ट में उसे पेश करने की तैयारी में है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga DM Kaushal Kumar खुद कर रहे Monitoring, हर मोहल्ले में प्याऊ-टैंकर-सिंटेक्स, 168 टीमें, हजारों लीटर@हर घर को पानी

दरभंगा में पेयजल संकट पर प्रशासन सख्त! हर मोहल्ले में प्याऊ, टैंकर और सिंटेक्स,...

अब Darbhanga में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम कौशल कुमार की पहल@EVM DEMO CENTER

अब दरभंगा में कोई भी खुद चला सकेगा EVM! डीएम ने किया खास डेमो...

मैं केवटी MLA Murari Mohan Jha आपसे अनुरोध करते हैं डीएम साहेब…मामला ‘संदिग्ध’ है…कृपया देखा जाए!

केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने दरभंगा के डीएम कौशल कुमार को केवटी...

Darbhanga के हैं तो हो जाइए सावधान….घूम रहा है फर्जी अफसर गैंग?

दरभंगा में फर्जी अधिकारी बनकर जेवरात लूट रहे हैं ठग! पुलिस अब तक खाली...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें