दरभंगा,देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गोठानी पंचायत स्थित एक गांव से एक युवती का घर से हथियार के बल पर अपहरण कर लिए जाने की बात सामने आ रही है।
इस मामले को लेकर अपहृत युवती के मां ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्री के अपहरण कर लेने की सूचना दी है। पीड़िता की माँ ने पुलिस से अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि तिलकेश्वर ओपी निवासी विजय यादव के पुत्र कुंदन यादव अपने चार अन्य साथी मिलकर एक अक्टूबर को करीब 7 बजे शाम में घर से बेटी को जबरन उठाकर उजाला रंग के चार चक्का वाहन से अपहरण कर ले गया।
अपहरण की इस घटना का जब फरीक के महिला विरोध किया तो कुंदन यादव बंदूक दिखाते हुए धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे कहते हुए चले गए।
अपहृत युवती की मां ने बताया कि विजय यादव के सोहरबा पंचवटी चौक स्थित क्लिनिक पर जाकर उनसे अपनी पुत्री को कुंदन यादव द्वारा अपहरण कर लिए जाने के संबंध में पूछे तो उन्होंने कि दो दिन में हम लड़की को खोजकर लाते हैं। तब तक आप इस घटना को पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं किजिए। लेकिन दो दिन बाद जब उनसे मिले तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि लड़की नहीं मिलेगा। जहां जाना हो जाओ।
पीड़ित महिला ने आशंका जताई कि उनके बेटी को या तो बेच देगा या फिर हत्या कर सकता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। अपहृत युवती एवं अपहृता को गिरफतार करने के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
युवती की मां ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि तिलकेश्वर थाना ओपी क्षेत्र निवासी विजय यादव के पुत्र कुंदन यादव अपने चार अन्य साथी के साथ मिलकर शाम के 7 बजे मेरे घर से मेरी बेटी को जबरन उठाकर ले गए।
मैं जब दौड़ी हुई दरवाजे पर आकर देखा तो बाहर खड़े उजले रंग के चार चक्का वाहन से अपहरण कर ले गया। अपहरण की इस घटना का जब मेरे पड़ोसी की महिला ने विरोध किया तो कुंदन यादव पिस्टल दिखाते हुए धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा।
अपहृत युवती की मां ने थानाध्यक्ष को बताया कि विजय यादव के सोहरबाघाट के पंचवटी चौक स्थित क्लिनिक पर जाकर उनसे अपनी पुत्री के उनके पुत्र कुंदन यादव द्वारा अपहरण कर लिए जाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि दो दिन में हम लड़की को खोजकर लाते हैं। और आपके हवाले कर देंगे। तब तक आप इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं किजिए।
लेकिन जब दो दिन बाद जब विजय यादव से मिलने गए तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि लड़की नहीं मिलेगा तुनको जहां जाना है जाओ। पीड़ित महिला ने आशंका जताई कि उनके बेटी को या तो बेच देगा या फिर हत्या कर सकता है।
इस संबंध में कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। अपहृत युवती के बरामदगी एवं अभियूक्तों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रहा है।