इसकी अध्यक्षता करते हुए अहियारी दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य ललन पासवान ने कहा कि जाले प्रखंड में लोकतंत्र नहीं रह गया है, जाले में प्रखंड प्रमुख पदाधिकारी गठजोड़ से योजना में मनमानी हो रहा है। पंचायत समिति
श्री पासवान ने कहा आज जाले में पंचायत समिति बिकास मद में करोड़ों रुपये का बंदर बाट किया जा रहा है सभी योजनाओं कि राशि एवं सदस्यों द्वारा दिए गए योजनाओं को सार्वजानिक करते हुए वर्क परमिट देने, पंचायती राज नियमानुसार पंचायत समिति की बैठक ससमय बुलाई जाए एवं बैठक से लिए गए प्रस्ताव की हेरा फेरी पर रोक लगाई जाए।
साथ ही, हेरा-फेरी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने, सभी पंचायत प्रतिनिधियों को 10 हजार मानदेय देने कि गारंटी किया जाए। वहीं,प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के लिए प्रतिनिधि भवन को मुक्त कर जनप्रतिनिधियों की बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने, प्रखंड प्रमुख द्वारा असंवैधानिक तरीके से किए गए समिति, उपसमिति गठनको भंग करते हुए संवैधानिक तरीके से सभी सम्मानित सदस्यों के बीच बैठक बुलाकर समिति, उपसमिति का गठन किया जाए।
वर्ष 2017-2018 से 2022-2023 तक के राढी पूर्वी में पंचायत समिति सदस्य द्वारा किए गए योजनाओं को सार्वजनिक करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई करने, बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक अविलम्ब बुलाने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर राढ़ी दक्षिणी पंचायत समिति बिकाऊ पासवान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमुख की मनमानी और सदस्यों के सम्मान की रक्षा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज कर निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।