back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा के जाले प्रमुख से नाराज पंचायत समिति सदस्यों की दो टूक, मनमानी बंद करो, मेरी बात सुनो

spot_img
spot_img
spot_img
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। पंचायत समिति संघर्ष समिति के नेतृत्व मे प्रखंड प्रमुख की ओर से योजनाओं को अपने चहेते पंचायत समिति सदस्य के बीच मनमाने ढंग से बांटने के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया।

आंदोलन का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य ललन पासवान, संजय कुमार मिश्र, विकाउ पासवान, दीपक पंडित, राम बाबू चौधरी, मुकेश कुमार साह, नरेश पासवान, मिथिलेश कुमार, रमेश कुमार, संजीत पासवान, राजु पासवान संयुक्त रूप से
कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद सभा आयोजित हुई।

इसकी अध्यक्षता करते हुए अहियारी दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य ललन पासवान ने कहा कि जाले प्रखंड में लोकतंत्र नहीं रह गया है, जाले में प्रखंड प्रमुख पदाधिकारी गठजोड़ से योजना में मनमानी हो रहा है। पंचायत समिति

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के इस अस्पताल की सुरक्षा अब निजी हाथों में नहीं, जानिए बड़ी खबर
की बैठक में लिए गए प्रस्ताव को ठुकरा कर अपने ढंग से प्रखंड को चलाना चाहते हैं, यह बर्दाश्त से बाहर है।

श्री पासवान ने कहा आज जाले में पंचायत समिति बिकास मद में करोड़ों रुपये का बंदर बाट किया जा रहा है सभी योजनाओं कि राशि एवं सदस्यों द्वारा दिए गए योजनाओं को सार्वजानिक करते हुए वर्क परमिट देने, पंचायती राज नियमानुसार पंचायत समिति की बैठक ससमय बुलाई जाए एवं बैठक से लिए गए प्रस्ताव की हेरा फेरी पर रोक लगाई जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Airport का यह कैसा ‘ मोह भंग ’, कुछ करिए हुज़ूर

साथ ही, हेरा-फेरी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने, सभी पंचायत प्रतिनिधियों को 10 हजार मानदेय देने कि गारंटी किया जाए। वहीं,प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के लिए प्रतिनिधि भवन को मुक्त कर जनप्रतिनिधियों की बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था करने, प्रखंड प्रमुख द्वारा असंवैधानिक तरीके से किए गए समिति, उपसमिति गठनको भंग करते हुए संवैधानिक तरीके से सभी सम्मानित सदस्यों के बीच बैठक बुलाकर समिति, उपसमिति का गठन किया जाए।

यह भी पढ़ें:  Bihar के 34 जिलों में होंगे NIOS के परीक्षा केंद्र, 9 अप्रैल से होगी शुरुआत, हॉल टिकट यहां से करें Download

वर्ष 2017-2018 से 2022-2023 तक के राढी पूर्वी में पंचायत समिति सदस्य द्वारा किए गए योजनाओं को सार्वजनिक करते हुए उच्च स्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई करने, बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक अविलम्ब बुलाने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर राढ़ी दक्षिणी पंचायत समिति बिकाऊ पासवान  सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रमुख की मनमानी और सदस्यों के सम्मान की रक्षा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज कर निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें