दरभंगा, देशज टाइम्स। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा के प्राचार्य राज कुमार ठाकुर ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दरभंगा में PM NATIONAL APPRENTICESHIP MELA का आयोजन (PM National Apprenticeship Fair held in Darbhanga) किया गया।
उन्होंने कहा कि उक्त अप्रेंटिसशिप मेला में जिसमें 83 प्रतिभागी ने भाग लिया। इंटरव्यू के बाद 45 प्रतिभागी का चयन किया गया। डिक्शन नोएडा में 25 एवं टाटा मोटर्स जमशेदपुर में 20 प्रतिभागी का चयन किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के मैनेजर मनीष कुमार झा एवं संस्थान के प्लेसमेंट सेल विभाग से अशोक कुमार,फिरोज आलम,किशोर कुमार,विनोद बैठा,दिनेश चौधरी सुशील शर्मा, सुजीत कुमार एवं सभी कर्मी उपस्थित थे।