बेनीपुर महाविद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ कई अन्य प्रस्तावों पर सर्वसम्मति निर्णय के साथ बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा के शासी निकाय की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई।@सतीश झा, बेनीपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष रामनारायण ठाकुर ने की।इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सेवानिवृत्ति कर्मियों के पेंशन में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी किया जाए। इस दौरान आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय की सबसे बड़ी समस्या जिसमें पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शशिकांत पाठक का सेवा निवृत हुए साल भर से अधिक समय बीत जाने के बावजूद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को अपना प्रभार नहीं सौपने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श कर विधि सम्मत निर्णय लेने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव सेवानिवृत्त प्रचार्य सुरेश प्रसाद सिंह, प्रभारी प्राचार्य उमेश चंद्र झा, शिक्षक प्रतिनिधि जाकिर हुसैन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एजाज अहमद उपस्थित थे।