सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां बीती रात बोलेरो और पिकअप वैन लेकर पहुंचे छह की संख्या में अपराधियों ने एक दुकान में जमकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हद यह, पेट्रोलिंग की गाड़ी कहीं दिखी नहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार इलाके में पेट्रोलिंग रात को कम हो रही। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पंतजलि दुकान भरवाड़ा में चोरी की भीषण वारदात हुई है। पूरा दुकान खाली करते हुए अपराधी सारा सामान पिकअप और बोलेरो पर लादकर लेकर चलते बने। इस संबंध में दुकान के मालिक महादेव शाह ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया है। पुलिस तहकीकात में जुटी है।
बताया जाता है कि रात करीब दो दो बजे बोलेरो लेकर पहुंचे छह अपराधियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी लूट की पूरी योजना बनाकर यहां पहुंचे थे। अपराधी के पास एक एक पिकअप वैन भी था। जिसपर सारा सामान लादकर अपराधी यहां से चलते बने।
उम्मीद जताई जा रही है कि करीब-करीब तीस से चालीस मिनट तक वहां अपराधियों ने रूककर दुकान से सारा सामान लेकर अपनी योजना को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीती रात विवाह का दिन होने के कारण काफी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ रहा था। इसी का लाभ उठाकर अपराधी योजना को अंजाम देने में सफल रहे।
मौके पर व्यापारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया
कि पेट्रोलिंग गाड़ी की जवाबदेही भरवाड़ा की ओर हर रात रहती है। लेकिन, दो बजे रात में छह लाख से ऊपर की चोरी हो जाती है और पेट्रोलिंग जीप कहीं दिखती नहीं। लोगों ने बताया कि जीपीएस से पता लगाया जाए आखिर बीती रात यहां की पेट्रोलिंग गाड़ी कहां थी। इन लोगों ने बताया, यह गश्ती जीप सीधा एनएच पर रहती है। भरवाड़ा में गश्ती नहीं होती। इस कारण, यहां बड़ी आपराधिक घटनाओं की आशंका हर वक्त जताई जा रही है।
स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शंभु ठाकुर ने बताया
कि भरवाड़ा से सहनपुर के रास्ते लीलो शाह पोखर के पास यह महादेव शाह की दुकान है। यह दुकान ठीक उसी जगह के बगल में है जहां इससे पहले भी सरे शाम मनोज ट्रेडर्स के बाहर अपराधियों ने पौने दो लाख कैश लूटकर आराम से चलते बने थे। इसके अलावे, गुप्ता मॉल में भी यहीं इसी ईद-गिर्द में भीषण चोरी हुई थी। इस दोनों वारदातों का भी अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बीती रात, बुधबार रात पंतजलि दुकान के इसी जगह पर महादेव शाह की दुकान में भयंकर चोरी की वारदात हुई है।
You must be logged in to post a comment.