back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा के सिंहवाड़ा में भीषण चोरी, बोलेरो और पिकअप लेकर पहुंचे 6 अपराधियों ने पतंजलि स्टोर्स से 6 लाख के सामान लादकर ले गए

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  सिंहवाड़ा के भरवाड़ा में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां बीती रात बोलेरो और पिकअप वैन लेकर पहुंचे छह की संख्या में अपराधियों ने एक दुकान में जमकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हद यह, पेट्रोलिंग की गाड़ी कहीं दिखी नहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार इलाके में पेट्रोलिंग रात को कम हो रही। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात पंतजलि दुकान भरवाड़ा में चोरी की भीषण वारदात हुई है। पूरा दुकान खाली करते हुए अपराधी सारा सामान पिकअप और बोलेरो पर लादकर लेकर चलते बने। इस संबंध में दुकान के मालिक महादेव शाह ने स्थानीय थाना को आवेदन दिया है। पुलिस तहकीकात में जुटी है।

बताया जाता है कि रात करीब दो दो बजे बोलेरो लेकर पहुंचे छह अपराधियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधी लूट की पूरी योजना बनाकर यहां पहुंचे थे। अपराधी के पास एक एक पिकअप वैन भी था। जिसपर सारा सामान लादकर अपराधी यहां से चलते बने।दरभंगा के सिंहवाड़ा में भीषण चोरी, बोलेरो और पिकअप लेकर पहुंचे 6 अपराधियों ने पतंजलि स्टोर्स से 6 लाख के सामान लादकर ले गए

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में फर्जी डिग्री घोटाला, बना Mechanical Engineer, बात यहीं नहीं रुकी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

उम्मीद जताई जा रही है कि करीब-करीब तीस से चालीस मिनट तक वहां अपराधियों ने रूककर दुकान से सारा सामान लेकर अपनी योजना को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीती रात विवाह का दिन होने के कारण काफी संख्या में वाहन सड़कों पर दौड़ रहा था। इसी का लाभ उठाकर अपराधी योजना को अंजाम देने में सफल रहे।

मौके पर व्यापारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया
कि पेट्रोलिंग गाड़ी की जवाबदेही भरवाड़ा की ओर हर रात रहती है। लेकिन, दो बजे रात में छह लाख से ऊपर की चोरी हो जाती है और पेट्रोलिंग जीप कहीं दिखती नहीं। लोगों ने बताया कि जीपीएस से पता लगाया जाए आखिर बीती रात यहां की पेट्रोलिंग गाड़ी कहां थी। इन लोगों ने बताया, यह गश्ती जीप सीधा एनएच पर रहती है। भरवाड़ा में गश्ती नहीं होती। इस कारण, यहां बड़ी आपराधिक घटनाओं की आशंका हर वक्त जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के इस अस्पताल की सुरक्षा अब निजी हाथों में नहीं, जानिए बड़ी खबर

स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शंभु ठाकुर ने बताया
कि भरवाड़ा से सहनपुर के रास्ते लीलो शाह पोखर के पास यह महादेव शाह की दुकान है। यह दुकान ठीक उसी जगह के बगल में है जहां इससे पहले भी सरे शाम मनोज ट्रेडर्स के बाहर अपराधियों ने पौने दो लाख कैश लूटकर आराम से चलते बने थे। इसके अलावे, गुप्ता मॉल में भी यहीं इसी ईद-गिर्द में भीषण चोरी हुई थी। इस दोनों वारदातों का भी अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। बीती रात, बुधबार रात पंतजलि दुकान के इसी जगह पर महादेव शाह की दुकान में भयंकर चोरी की वारदात हुई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें