Madhubani News|Khutauna News| चोरी की तीन बाइक के साथ पांच नाबालिग चढ़े पुलिस के हत्थे। जहां, खुटौना थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी के तीन बाइकों के साथ पांच नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नाबालिग पांचों लड़के गिरोह बनाकर रहते थे। अलग-अलग जगहों से तीन बाइकों की चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
Madhubani News|Khutauna News|थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को बाइक चोरी मामले में आवेदक कमल कुमार सिंह, काशीनाथ पाल तथा रविन्द्र कुमार मंडल के द्वारा थाना क्षेत्र में स्थानीय बाजार के एक ही रात अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ था। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच नाबालिग लड़कों के साथ चोरी के तीनों बाइक बरामद कर लिए गए।
Madhubani News|Khutauna News| नाबालिग पांचों लड़के गिरोह बनाकर रहते थे। अलग-अलग जगहों से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे
अग्रेतर कार्रवाई हेतू सभी नाबालिग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग पांचों लड़के गिरोह बनाकर रहते थे। और अलग-अलग जगहों से तीन बाइकों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में शामिल एक नाबालिग लड़के पर पहले से ही चोरी का मामला दर्ज है और वह पेरॉल पर बाहर था परंतु दर्ज कांड में शामिल होने की वजह से उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया।