Madhubani News| कमला बौराईं, खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर उछली| जहां, जयनगर में नेपाल के कमला जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण मंगलवार को शाम में कमला नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। मंगलवार को सामान्य जलस्तर से अचानक दोपहर में जलस्तर बढ़ने के कारण जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट (Kamla in Madhubani 20 cm above the danger mark) मोड में है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Madhubani News| जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की ओर से लगातार निगरानी
कमला नदी का जलस्तर 69.55 के लेबल को टच करने के कारण जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। यदि जलस्तर में वृद्धि लगातार होती रही तो पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध को जलस्तर बढ़ने पर खोला जा सकता है। यह जानकारी कनीय अभियंता वाल्मीकि ने दी। उन्होंने बताया कि कमला नदी के जल स्तर एवं विभाग के द्वारा नदी से संबंधित तटबंधों पर पर भी विभाग की नजर है। मानसून एवं बाढ़ को देखते हुए जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट पर है।
Madhubani News| लगातार पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण
विभाग की ओर से कमला नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि जल स्तर में बढ़ोतरी होने पर बाढ़ आएगी तो इससे संबंधित जानकारी सहित जागरूकता तुरंत चलाई जाएगी। वर्तमान में लगातार पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही वर्षा के कारण कमला नदी में जलस्तर बीते 10 दिनों से सामान्य रूप से वृद्धि हो कर जल स्तर स्वतः घट भी रहा है। नदी के जलस्तर ने बीते 15 दिन में सबसे अधिक मंगलवार को 69.55 के लेवल को टच किया है।
Madhubani News| बन रहे बराज का कार्य अभियंताओं की ओर से रोक दिया गया
बराज निर्माण एवं नदी में बालू एवं गाद रहने के कारण अक्सर जलस्तर सामान्य से ज्यादा होने लगता है। वहीं बन रहे बराज का कार्य अभियंताओं की ओर से रोक दिया गया। बराज निर्माण के लिए बाढ़ के पानी को रोकने के लिए बनाए गए कोपर डैम का निर्माण किया गया है जिससे नदी पर बन रहे बराज निर्माण में कोई बाधा ना आ सके एवं कार्य की गति को लगातार बढ़ाया जा सके।
Madhubani News| कॉपर डैम भी टूटने के कगार पर है
खबर लिखे जाने तक कॉपर डैम भी टूटने के कगार पर है। इस्लामपुर इलाकों के घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल में हो रही वर्षा के कारण बीते 10 दिनों से अचानक कमला नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी को देख बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों खेरामाठ, डोरवार, ब्रह्मपुरा, छड़की, बेलही एवं अन्य गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है।